Vastu Shastra: जानें, बेडरूम में रखी अलमारी कैसे खोल सकती है आपकी किस्मत, बस कर लें ये एक काम, वरना...
Vastu Shastra: जिस तरह से घर में रखी हर एक वस्तु के लिए जगह निर्धारित होती है, उसी तरह बेडरूम में अलमारी रखने की भी एक दिशा होती है, जोकि आपकी जिंदगी बदल सकती है। अगर आपने भी अपने बेडरूम में अलमारी रखी है या रखने चाहते हैं तो आप वास्तु के अनुसार ही बताए गए वास्तु टिप्स को जरुर अपनाएं।;
Vastu Shastra: जिस तरह से घर में रखी हर एक वस्तु के लिए जगह निर्धारित होती है, उसी तरह बेडरूम में अलमारी रखने की भी एक दिशा होती है, जोकि आपकी जिंदगी बदल सकती है। अगर आपने भी अपने बेडरूम में अलमारी रखी है या रखने चाहते हैं तो आप वास्तु के अनुसार ही बताए गए वास्तु टिप्स को जरुर अपनाएं। क्योंकि सही दिशा में रखी गई अलमारी घर के लोगों में सामंजस्य स्थापित करने के साथ ही आर्थिक लाभ भी देती है।
बेडरूम में अलमारी रखने से पहले यह ध्यान रखें कि, अलमारी का मुंह बेड की तरफ ना हो। बल्कि अलमारी खुलने पर इसका मुंह पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।
वहीं अलमारी का रंग आपके घर की दीवारों से मेंच करता हो। क्योंकि रंगों का चयन व्यक्ति के स्वास्थ्य और समृद्धि पर पड़ता है।
लॉकर या कैश अलमारी को उत्तर दिशा में रखते हुए भगवान कुबेर का ध्यान करें और उनसे प्रार्थना करें कि, वो आपके घर को धन-धान्य से भर दें।
अलमारी को हमेशा दक्षिण पश्चिम की दिशा में रखें और इस बात का ध्यान रखें कि, उसका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही खुलता हो।
अगर आपने अलमारी के पास ही आर्इना रखा है तो इसे अलमारी के दक्षिण-पश्चिम दिशा में ना रखें। आईना सकारात्मक ऊर्जा की बजाय नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करता है।
कभी भी लॉकर या कैश अलमारी को उत्तर-पूर्व दिशा में ना रखें। क्योंकि इससे नुकसान होने की आशंका रहती है।
बेडरूम में अलमारी को हमेशा उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना चाहिए।
हम सभी लोग अलमारी में कैश और कीमती चीजें रखते हैं। इसीलिए कोशिश करें कि, जिस अलमारी में आप कैश रखें, वह सिंगल दरवाजे वाली हो।
बेडरूम में कभी भी पत्थर या मार्बल से बनी हुई अलमारी ना रखें, ये देखने में खूबसूरत जरुर लगती है, लेकिन घर के लिए ये सही नहीं होती है। हमेशा लकड़ी या आयरन की बनी हुई अलमारी ही बेडरूम में रखें। क्योंकि ऐसी अलमारी टिकाऊ भी होती है और घर की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर लेती है।
अगर आप अलमारी बेडरूम में रख रहे हैं तो इसके अंदर या आसपास आइना ना रखें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)