Vastu Tips: घर बनाते समय रखें इन बातों का खास ध्यान, वरना जीवन भर रहेंगे परेशान
Vastu Tips: अगर आप नया घर बनाने की सोच रहे हैं तो वास्तु शास्त्रों के अनुसार इन बातों का खासतौर पर ध्यान रखें, जिससे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति हो।;
Vastu Tips: अगर आप नया घर बनाने की सोच रहे हैं तो वास्तु शास्त्रों के अनुसार आपको इन बातों का खासतौर पर ध्यान रखना होगा, जिससे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी निर्माण कार्य में कई ऐसी बाते होती हैं, जिनका ध्यान रखना आवश्यक होता है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। तो आपके घर में कुछ ऐसी नकारात्मक क्रियाएं होती रहती है, जिससे आपको जीवन भर कुछ ना कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइये जानते हैं कि वह कौन सी बाते हैं जिनका ध्यान रखना आवश्यक होता है।
घर बनाते समय इन 8 नियमों का करें पालन
- पहले स्थान पर पूर्व मुखी भवन आता है। इसका अर्थ है कि मुख्य द्वार पूरब दिशा की ओर हो।
- दूसरे स्थान पर पश्चिम मुखी भवन आता है। इसका अर्थ है कि मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की ओर हो।
- तीसरी स्थान पर उत्तर मुखी भवन आता है। इसमें मुख्य द्वार उत्तर की ओर होता।
- चौथे स्थान पर दक्षिण मुखी भवन आता है। इसके अनुसार घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा की ओर होता।
- पांचवें स्थान पर ईशान मुखी भवन आते हैं, जिसका मुख्य उत्तर-पूर्व की दिशा से शुरू होता है।
- छठे स्थान पर नैऋत्य मुखी भवन आता है। इसका अर्थ है कि जिसका मुख्य द्वार दक्षिण-पश्चिम दिशा से शुरू होता है।
- सातवें स्थान पर आग्नेय मुखी भवन आता है। इसका अर्थ है कि जिसका मुख्य दक्षिण-पूर्व दिशा से शुरू होता है।
- आठवें स्थान वायव्य मुखी भवन आता है। इस का अर्थ है कि जिसका मुख्य उत्तर-पश्चिम दिशा से शुरू होता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।