Vastu Tips: सैलरी और प्रमोशन के लिए ऑफिस में करें ये काम, खूब होगी तरक्की

Vastu Tips: अगर आप भी अपने ऑफिस में कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन सैलरी नहीं बढ़ती है और न ही प्रमोशन मिलता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज की खबर में वास्तु शास्त्र का ऐसा नियम बताने जा रहे हैं, जिससे आपके काम की प्रशंसा होगी और प्रमोशन भी कोई रोक नहीं सकेगा।;

Update: 2023-07-20 07:01 GMT

Vastu Tips: ऑफिस में कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई लोगों को न तो प्रमोशन और न ही सैलरी में इजाफा मिल पाता है। ऐसे लोग सोचने लगते हैं कि उनके काम में कोई कमी होगी, जिसके चलते कंपनी ने उनको नजरअंदाज कर दिया है। इसके चलते कर्मचारी धीरे-धीरे तनाव से जूझने लगता है। एक समय ऐसा आता है, जब ऐसा कर्मचारी न केवल ऑफिस में बल्कि घर में भी लड़ने लगता है। इससे उस व्यक्ति की छवि खराब होने लगती है। कड़ी मेहनत करनेे के बावजूद अपने व्यवहार की वजह से वो छंटनी की सूची में टॉप पर आने लगता है। इस खबर को पढ़ते हुए आप भी सोच रहे होंगे कि आपका व्यवहार झगड़नेे वाला तो नहीं, क्योंकि हो सकता है कि आपको भी अपनी इच्छानुसार न तो सैलरी मिल पाई होगी और न ही प्रमोशन। तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको वास्तु का एक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने से न केवल सैलरी बढ़ेगी बल्कि आपकेे प्रमोशन को भी कोई रोक नहीं सकेगा। आइए इस खबर में इस वास्तु टिप्स के बारे में जानते हैं।

अपने ऑफिस के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस तरह से घर के लिए कुछ पौधा शुभ होता है, उसी तरह से ऑफिस के लिए भी कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जो बेहद ही शुभ होते हैं। इन पौधों को आप अपने ऑफिस के डेस्क पर रख सकते हैं। बांस के पौधे को ऑफिस डेस्क पर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की करता है। इसके अलावा आप अपने ऑफिस के डेस्क पर मनी प्लांट भी लगा सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति अपने ऑफिस के जीवन में प्रमोशन पा सकता है। बिगड़े हुए काम भी बनेंगे।

ये भी पढ़ें... घर के दरवाजे पर लगाए ये पौधे, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

दरअसल, आपको याद रखना होगा कि ऑफिस के डेस्क पर कोई भी सुखा या फिर मुरझाया हुआ पौधा न हो। इसके साथ ही कोई कांटेदार पौधा भी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आप जहां ऑफिस में बैठ रहे हैं, वहां पूरी मात्रा में रोशनी होनी चाहिए। अंधेरे में नकारात्मक ऊर्जा में प्रभाव पड़ता है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News