Vinayak Chaturthi 2021 : विनायक चतुर्थी आज, भूलकर भी ना करें ये काम

Vinayak Chaturthi 2021 : आज मंगलवार सात दिसंबर 2021 के दिन विनायक चतुर्थी मनायी जा रही है। यह चतुर्थी तिथि मंगलवार के दिन आने से इसका महत्व बहुत बढ़ जाता है। क्योंकि यह चतुर्थी अंगारकी चतुर्थी के नाम से जानी जाती है। यह तिथि भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। इसीलिए यह दिन भगवान गणेश का पूजन घर में सुख-समृद्धि और सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है।;

Update: 2021-12-07 02:54 GMT

Vinayak Chaturthi 2021 : आज मंगलवार सात दिसंबर 2021 के दिन विनायक चतुर्थी मनायी जा रही है। यह चतुर्थी तिथि मंगलवार के दिन आने से इसका महत्व बहुत बढ़ जाता है। क्योंकि यह चतुर्थी अंगारकी चतुर्थी के नाम से जानी जाती है। यह तिथि भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। इसीलिए यह दिन भगवान गणेश का पूजन घर में सुख-समृद्धि और सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है। वहीं इस दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जोकि वर्जित माने जाते हैं और इन कार्यों को विनायक चतुर्थी के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कौन से वो ऐसे कार्य हैं जिन्हें विनायक चतुर्थी के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2022: नववर्ष 2022 को खुशहाल बनाने के लिए चूक ना जाएं और घर ले आएं केवल ये एक चीज

  • विनायक चतुर्थी पर मांसाहार से दूर रहें और भूलकर भी इसका सेवन ना करें।
  • वहीं अगर आप विनायक चतुर्थी का व्रत रख रहे हैं तो किसी के लिए भी आप गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें और उससे बचें वरना आपको व्रत का पुण्य फल नहीं मिलेगा।
  • विनायक चतुर्थी की रात आप चांद को ना देखें। ऐसा करने से आप पर कोई झूठा आरोप लग सकता है।
  • विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करते समय तुलसी का उपयोग ना करें। गणपति जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग करना वर्जित माना जाता है।
  • वैसे तो कभी भी बड़ों का अपमान नहीं करना चाहिए, लेकिन विनायक चतुर्थी के दिन खासकर अपने से बड़े बुजुर्गों का अपमान भूलकर भी ना करें। वरना पूजा का फल आपको कदापि नहीं मिलेगा।
  • विनायक चतुर्थी के दिन आप जानवरों को ना मारें और इस दिन ना ही उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान करें।
  • विनायक चतुर्थी पर किसी से भी कोई झगड़ा या मारपीट नहीं करना चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News