Vishwakarma Puja 2020 Ki Kab Hai: विश्वकर्मा पूजा पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है आपको भारी नुकसान

Vishwakarma Puja 2020 Ki Kab Hai: विश्वकर्मा जी (Vishwakarma Ji) को देवताओं का शिल्पी माना जाता है। देवताओं के अस्त्र शस्त्र और उनके सभी भवन निर्माण विश्वकर्मा जी द्वारा ही किए गए हैं। भगवान विश्वकर्मा् जी की पूजा कन्या संक्रांति (Kanya Sankranti ) पर की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्वकर्मा पूजा के दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं। जिन्हें यदि आप करते हैं तो आपको भगवान विश्वकर्मा के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।;

Update: 2020-09-12 16:25 GMT

Vishwakarma Puja 2020 Ki Kab Hai: विश्वकर्मा पूजा 16 सितंबर 2020 (Vishwakarma Puja 16 September 2020) को की जाएगी। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा (Lord Vishwakarma Puja) की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं।जिन्हें करना वर्जित माना गया है और यदि आप इन कार्यों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो कार्य जो विश्वकर्मा पूजा के दिन नहीं करने चाहिए।

विश्वकर्मा पूजा पर क्या न करें (Vishwakarma Puja Per Kya Na Kare)

1. विश्वकर्मा पूजा पर भूलकर भी औजारों को इधर उधर न फेंके नहीं तो आपको विश्वकर्मा जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।

2. इस दिन आप न तो स्वंय अपने औजारों का इस्तेमाल करें और न हीं किसी और को करने दें।

3. जिन वस्तुओं का आप अपने जीवन में रोज प्रयोग करते हैं उनकी विश्वकर्मा पूजा पर साफ सफाई करना न भूलें।

4.यदि आप विश्वकर्मा जी की मूर्ति रखकर उनकी पूजा कर रहे हैं तो अपने औजारों को पूजा में रखना न भूलें।

5.अगर आपकी कोई फैक्ट्री है तो विश्वकर्मा पूजा के दिन उनकी पूजा न करना भूलें।

6. जिन लोगों की भी फैक्ट्रीयां आदि है या फिर उनका मशीन से जुड़ा कोई काम है तो उन्हें विश्वकर्मा पूजा के दिन अपनी मशीनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

7. यदि आपके पास कोई वाहन हैं तो आपको विश्वकर्मा पूजा के दिन उसकी साफ सफाई और पूजा करना नहीं भूलना चाहिए।

8. विश्वकर्मा पूजा के दिन किसी भी पुराने औजार को अपने घर, फैक्ट्री या दुकान से बाहर न फेंके। ऐसा करना विश्वकर्मा जी का अपमान जाता है।

9. आपको विश्वकर्मा पूजा के दिन भूलकर भी मांस और मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

10.अपने व्यापार की वृद्धि के लिए आपको विश्वकर्मा पूजा के दिन निर्धन व्यक्ति और ब्राह्मण को दान अवश्य देना चाहिए।  

Tags:    

Similar News