vivah Mahurat: जानिए नवंबर 2020 में विवाह के शुभ मुहूर्त

vivah Mahurat: वर्ष 2020 में लंबे इंतजार के बाद अब शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को संपन्न करने की घड़ी अब आ चुकी है। नवंबर माह में अब शहनाईयों की गूंज फिर से सुनाई देने लगेगी।;

Update: 2020-11-01 01:58 GMT

vivah Mahurat: वर्ष 2020 में लंबे इंतजार के बाद अब शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को संपन्न करने की घड़ी अब आ चुकी है। नवंबर माह में अब शहनाईयों की गूंज फिर से सुनाई देने लगेगी।  नंवबर 2020 में शादी-विवाह की तिथि  25, 27 और 30 तिथि के दौरान शादी-विवाह के लिए शुभ योग बन रहे हैं। तो आइए जानते हैं शादी-विवाह के शुभमुहूर्त के बारे में।

नवंबर 2020, शादी का पहला शुभ मुहूर्त

दिनांक - 25 नवंबर 2020

तिथि - एकादशी

पक्ष - शुक्ल

वार - बुधवार

नक्षत्र - उत्तरा भाद्रपद

लग्न - दिन

नवंबर 2020, शादी का दूसरा शुभ मुहूर्त

दिनांक - 27 नवंबर 2020

तिथि - द्वादशी

पक्ष - शुक्ल

वार - शुक्रवारवार

नक्षत्र - अश्विन

लग्न - दिन- रात

नवंबर 2020, शादी का तीसरा शुभ मुहूर्त

दिनांक - 30 नवंबर 2020

तिथि - पूर्णिमा

पक्ष - शुक्ल

वार - सोमवार

नक्षत्र - रोहिणी

लग्न - दिन-रात

Tags:    

Similar News