Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी पर जरुर पढ़ें ये आरती, मिलेगा श्रीहरि का आशीर्वाद

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी कल 24 जून 2022, दिन शुक्रवार को है। एकादशी के भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। क्योंकि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है, इसीलिए इस दिन सभी प्रकार से भगवान विष्णु को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद पाने का यत्न करना चाहिए। वहीं शास्त्रों की मानें तो किसी भी देवता की पूजा आरती किए बिना संपूर्ण नहीं मानी जाती है।;

Update: 2022-06-23 09:02 GMT

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी कल 24 जून 2022, दिन शुक्रवार को है। एकादशी के भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। क्योंकि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है, इसीलिए इस दिन सभी प्रकार से भगवान विष्णु को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद पाने का यत्न करना चाहिए। वहीं शास्त्रों की मानें तो किसी भी देवता की पूजा आरती किए बिना संपूर्ण नहीं मानी जाती है। कहा जाता है कि, पूजन के बाद आरती कर लेने से पूजन में जो भी त्रुटि आदि रह जाती हैं, वो सब पूर्ण हो जाती हैं और पूजा संपन्न मानी जाती है। तो आइए कल 24 जून को योगिनी एकादशी के अवसर पर एक क्लिक में भगवान विष्णु की आरती करके उन्हें प्रसन्न करें और मनवांछित वर पाएं।

ये भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत करने से मिलता है इतना पुण्य, जानें इसकी संपूर्ण पूजाविधि

भगवान जगदीश्वर की आरती

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।

भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।

सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ किसकी।

तुम बिनु और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥ ॐ जय...॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥

पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूँ दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय...॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।

तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय...॥

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।

कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय...॥

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News