Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया के अचूक टोटके, सभी मनोकामना होंगी पूरी

Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पूरे साल में आने वाला सबसे शुभ और पवित्र दिन है। अक्षय तृतीया का मतबल है कि यह तृतीया अखंड है। इन दिन कुछ टोटके करने से घर और परिवार में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है।;

Update: 2020-04-24 10:43 GMT

Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को चिरंजीवी तिथि के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम का भी जन्म हुआ था और भगवान परशुराम को चिरंजीवी माना जाता है। इसलिए इस तिथि का चिरंजीवी तिथि भी है। इस बार अक्षय तृतीया की पूजा (Akshaya Tritiya Pooja) 26 अप्रैल 2020 को की जाएगी। आज हम आप अक्षय तृतीया के टोटके (Akshaya Tritiya Ke Totke) के बारे में बताएंगे। जिनसे आप अपने घर में सुख समृद्धि और और हर संकट से बच सकते हैं और आपका जीवन बदल जायेगा।

अक्षय तृतीया के टोटके (Akshaya Tritiya Ke Totke)

1. अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी की वस्तुएं खरीदी जाती है। इससे बरकत आती है। यदि आप अपने घर में भी बरकत चाहते हैं तो आप लक्ष्मी जी की सोने चांदी की चरण पदुका लेकर आए और उनकी रोजाना पूजा करें। क्योंकि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं, वहां धन का कोई अभाव नहीं रहता है।

2. अक्षय तृतीया के दिन ग्यारह कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध कर पूजा स्थान पर रखें। जिमसें मां लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता अधिक होती है। कौड़ियों का उपयोग यह तंत्र मंत्र में भी होता है। मां लक्ष्मी के साथ समाहित कौडियां समुद्र से उत्पन्न हुई है।

3. अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी मां लक्ष्मी की पूजा आर्थिक परेशानियां दूर होती है और घर में धन और वैभव की प्राप्ति होती है।

4. अक्षय तृतीया के दिन पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करें, इससे मां लक्ष्मी की कृपा अपार होती है और सुख समृद्धि और धन संपदा दिन पे दिन बड़ती जाती है।

5. अक्षय तृतीया के दिन पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए जल कलश, पंखा, खड़ाऊ, छाता, ककड़ी खरबूजा आदि फल ब्राह्मणों को दान करें। इससे आपके पित्ररों की तृप्ति होती है और मोक्ष प्राप्त होता है।

6. अक्षय तृतीया के दिन गाय, भूमि, सवर्ण, तिल, घी, धन, वस्त्र, चांदी, नमक, गुम शहद और कन्या आदि 12 चीजों का दान करें। जो भूखा हो वह अन्न दान पात्र करें और जिस दिन वस्तु की इच्छा रखता हो यदि वो उस वस्तु से बिना मांगे ले भी जाए तो दाता को पूरा फल मिलता है।

7. अक्षय तृतीया पर दान देने वाला सूर्य लोक को प्राप्त होता है और इस दिन जो व्रत करता है वह रद्धि, सिद्धि सब चीज में संपन्न होता है। इस दिन किए गए कर्म अच्छे हो जाते हैं। इस दिन शुभ कार्य करने चाहिए।

Tags:    

Similar News