Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए WhatsApp पर लगाएं अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं फोटो

Akshaya Tritiya Wishes अक्षय तृतीया विशेज : 7 मई यानी मंगलवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है।;

Update: 2019-05-06 13:37 GMT

Akshaya Tritiya Wishes अक्षय तृतीया विशेज : 7 मई यानी मंगलवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। तृतीया तिथि को देश के कई हिस्सों में आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार वैशाख (Baisakh) का महीना खरीदारी करने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष रुप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का विधान है। इस मौके पर गूगल ट्रेंड में भी अक्षय तृतीया टॉप पर ट्रेंड कर रहा है, ऐसे में अगर आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनायें भेजनी है तो हम आपके लिए अक्षय तृतीया विशेज लेकर आएं हैं। जिन्हें आप सोशल मीडिया टूल के माध्यम से अपनों को भेजकर अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनायें दे सकते हैं।

Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.. 


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई,

देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई..


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

आपके घर में धन की बरसात हो,

लक्ष्मी का वास हो,

संकट का नाश हो,

शान्ति का वास हो..


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,

हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,

भगवान आपको दे इतना धन,

कि आप चिल्लर को तरसे...

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई.. 


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

घनर-घनर बरसे जैसे घटा,

वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्यौहार,

भेंट में आएं उपहार ही उपहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई.. 


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

इस अक्षय तृतीया पर,

आपको हर वो खुशी मिले,

जिसकी आपने इच्छा की है,

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.. 


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस पास घूमती रहें,

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार.. 


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

दिल का दरवाज़ा खोल दो,

जो मन में है बोल दो,

अक्षय तृतीया की खुशियों में

प्रेम का शहद घोल दो...

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.. 


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो लक्ष्‍मी का आगमन ,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.. 


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

लक्ष्मी जी कृपा आपके समस्त परिवार पर बनी रहे

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाइयां.. 


Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संदेश

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News