Ank Jyotish 2020 : अंक ज्योतिष 2020, जानिए मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति

Ank Jyotish 2020 / अंक ज्योतिष 2020 : अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार मूलांक 3 वालों के स्वामी देव गुरु बृहस्पतति है और इस साल का अंक 4 बनने के कारण साल 2020 पर राहु का आधिपत्य रहेगा । ज्योतिष के अनुसार देव गुरु बृहस्पतति और राहु में आपस में शत्रुता है लेकिन फिर भी धन के मामलों में यह साल मूलांक 3 (Mulank 3) वालों के लिए शुभ है तो चलिए जानते हैं साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति;

Update: 2019-12-30 02:54 GMT

Ank Jyotish 2020 / अंक ज्योतिष 2020 : अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार साल 2020 मूलांक 3 (Number 3) वालों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से काफी अच्छा रहने वाला है। लेकिन इस साल इन्हें धन को खर्च करने से ज्यादा उसे बचाने के बारे में सोचना चाहिए नहीं तो इन्हें आने वाले समय में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए जानते हैं साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति


अंक ज्योतिष मूलांक 3 आर्थिक स्थिति (Ank Jyotish Mulank 3 Financial Horoscope)

यदि आपकी जन्म तारीख 3,12,21 या 30 तारीख है तो आपके जन्म का मूलांक 3 बनता है। जिसके स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं। यदि मूलांक 3 वालों की साल 2020 में आर्थिक स्थिति की बात करें तो आपको यह साथ अच्छे परिणाम देने वाला होगा। इस साल धन को लेकर किए गए आपके प्रयास जल्दी ही सफल होंगे और आप अपने प्रयासों की सफलता को लेकर प्रसन्न भी रहेंगे। यदि आप अपने खर्चीले स्वाभाव पर नियंत्रण रखते हैं तो आप इस साल पैसों की अच्छी बचत भी कर सकते हैं।

बृहस्पति और चंद्रमा की वजह से आपको इस साल प्रचुर मात्रा में धन की प्राप्ति होगी। लेकिन आपको इस साल यह भी बात ध्यान रखनी होगी कि आपको स्वंय के कार्यों और खर्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा। इस साल राहु का आधिपत्य रहेगा। जिसकी वजह से यदि आप अहंकार करते हैं या जीवन के नियमों की अवहेलना करते हैं तो आपको राहुदेव दंड भी दे सकते हैं। इसलिए धन का सही दिशा में प्रयोग करें और अपने द्वारा अर्जित धन को धार्मिक कार्यों और दूसरों की सेवा में भी लगाएं।


यदि आप इस साल कोई नया व्यापार शुरु करना चाहते हैं तो यह साल आपके लिए काफी शुभ है। इसके अलावा यदि आप पहले से ही व्यापार करते हैं तो इस साल आपके व्यापार में वृद्धि होने के भी पूरे योग बन रहे हैं। लेकिन आपको इस साल अपने पार्टनर पर अत्याधिक विश्वास नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको किसी प्रकार की हानि का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आप अपने व्यापार की वृद्धि के लिए कहीं निवेश करना चाहते हैं तो भी यह समय आपके लिए काफी उत्तम है।

यदि आप व्यापारिक यात्रा भी इस साल करते हैं तो भी यह साल आपके लिए शुभ स्थितियां ही निर्मित करेगा। इसके साथ ही आपको इन यात्राओं से धन की प्राप्ति भी हो सकती है। यदि आप सौंदर्य संबंधी चीजों का व्यापार करते हैं तो यह साल आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं यदि बात करें नौकरी पेशा लोगों की तो इस साल आप अपनी नौकरी बदल सकते हैं। जिसकी वजह से आपकी इनकम भी बढ़ेगी और आप आर्थिक रूप से मजबूत भी होंगे।

इस साल आपको धन की प्राप्ति होगी रहेगी लेकिन आपको इस साल धन को लेकर अंहकार की भावना अपने अंदर नहीं आने देनी चाहिए। इसके साथ ही आपको व्यर्थ की वस्तुओं को खरीदने में अपने प्राप्त धन को भी खर्च नहीं करना चाहिए। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News