Ank Jyotish 2020 : अंक ज्योतिष 2020, जानिए मूलांक 7 वालों की आर्थिक स्थिति
Ank Jyotish 2020 / अंक ज्योतिष 2020 : अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार मूलांक 7 (Mulank 7) वालों को साल 2020 में धनलाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, इतना ही नहीं इस साल इन्हें संपत्ति का भी लाभ हो सकता है तो चलिए जानते हैं साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 7 वालों की आर्थिक स्थिति;
Ank Jyotish 2020 / अंक ज्योतिष 2020 : अंक ज्योतिष (Numerology ) 2020 के अनुसार मूलांक 7 (Number 7) वाले लोगों को इस साल कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। जिसमें से आर्थिक दृष्टिकोण से यह साल इनके लिए काफी उत्तम रहने वाला है और इन्हें धन के साथ- साथ मान- सम्मान की भी प्राप्ति होगी तो चलिए जानते हैं साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 7 वालों की आर्थिक स्थिति
अंक ज्योतिष मूलांक 7 आर्थिक स्थिति (Ank Jyotish Mulank 7 Financial Horoscope)
यदि आपकी जन्म तारीख 7, 16 या 25 है तो आपका मूलांक 7 बनता है तो जिसका आधिपत्य केतु ग्रह करता है। साल 2020 में यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस साल आप जोड़ तोड़ लगाकर धन प्राप्त करने में सफल हो जाएंगे। इस साल आपको बार- बार अचानक धन की प्राप्ति होगी।यह पूर्ण रूप से आपके ऊपर निर्भर करेगा कि आप इसे भविष्य के लिए संभालेंगे या फिर खर्च कर देंगे। यदि आप इस समय में अपने पैसों का सही जगह पर निवेश करते हैं तो आप और भी अधिक मुनाफा इस समय में कमा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप अपने पैसों को खर्च कर देते हैं तो आपको भविष्य में आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है। इस साल आपको भाग्यवश धन की प्राप्ति सुगमता से होती रहेगी। आप इस समय में सही और गलत दोनों रास्तों से धन को प्राप्त करेंगे। लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस समय में कैसे धन कमाना चाहते हैं। धन के मामलों में यह साल आपके लिए कई नए रास्तों को खोलेगा। जिससे आपको आय के नए- नए स्रोत भी प्राप्त होंगे।
यदि आप कोई एनजीओ चलाते हैं तो आपको इस साल आपको काफी डोनेशन मिलने की उम्मीद है। कला और साहित्य के क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को इस साल अचानक से धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही इस मूलांक के जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी इस साल पदोन्नति तो होगी ही साथ ही उनके वेतन में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको इस साल अप्रतिम मुनाफा देखने को मिल सकता है।
लेकिन आपके शत्रु कई बार आपका नुकसान भी करने की कोशिश करेंगे। इसलिए आपको इस साल अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। वैसे इस मूलांक के जो लोग काफी समय से कोई नया व्यापार शुरु करने की सोच रहे थे। उनके लिए भी यह समय काफी उत्तम है। इस समय में शुरु करा गया व्यापार उन्हें काफी मुनाफा पहुंचा सकता है। लेकिन आपको इस साल पार्टनरशिप में कोई भी व्यापार नहीं करना चाहिए नहीं तो आपके धन का आपके पार्टनर की वजह से नुकसान हो सकता है।
परिवार में इस समय में आप अपने माता पिता को भी तीर्थ पर ले जा सकते हैं। जिसकी वजह से आपका धन तो खर्च होगा। लेकिन यह खर्च हुआ धन आपको शांति ही प्रदान करेगा। इसके अलावा आप अपनी संतान के भविष्य के लिए भी इस साल कहीं पर धन निवेश कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App