Caitra navratri 2020 Mein Kab Hai : नवरात्रि पूजन में इस विधि से बोएं ज्वार

Chaitra navratri 2020 Mein Kab Hai : चैत्र नवरात्रि के पर्व (chaitra navratri Festivl) पर ज्वार बोना अत्यंत ही शुभ माना जाता है, शास्त्रों के अनुसार ज्वारे शुभता का प्रतीक मानी जाती है, जिसे बोने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है तो चलिए जानते हैं नवारात्रि पूजन (Navratri Pujan ) में ज्वार बोने की विधि।;

Update: 2020-03-23 06:12 GMT

Chaitra Navratri 2020 Mein Kab Hai : चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा (Goddess Durga) के नौ रूपों की पूजा की जाती है। जिस प्रकार नवरात्रि पूजन में मां दुर्गा की चौकी की स्थापना और कलश स्थापना (Kalash Sthapna) की जाती है उसी प्रकार ज्वारों को भी बोया जाता है। जिससे मां दुर्गा का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त हो सके।

ज्वार बोने की विधि (Jaware Bone Ki Vidhi)

1. चैत्र नवरात्रि के दिन सबसे पहले साधक को स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करने चाहिए।

2. इसके बाद एक मिट्टी का पात्र लेना चाहिए इस पात्र को आपको नवरात्रि से एक दिन पहले ही लेकर पानी में भीगो देना चाहिए।

Also Read : Chaitra Navratri 2020 Mein Kab Hai : चैत्र नवरात्रि 2020 में कब है, जानिए घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि, कथा, मंत्र और मां दुर्गा की आरती

3.पात्र लेने के बाद मिट्टी ले लें और इस मिट्टी को आटा छानने वाली छलनी से छान लें।


4.इसके बाद उस पात्र पर मौली बांधे और मिट्टी के पात्र पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।

5.स्वास्तिक का चिन्ह बनाने के बाद उस पात्र में मिट्टी डालें और कुछ सूखी मिट्टी बचा लें।

6.इसके बाद उस पात्र में जौ डालें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उसमें जौ का कोई भी टुकड़ा टुटा हुआ न हो।

7.उसके बाद बची हुई मिट्टी को जौ के ऊपर डालें और जौ को पूरी तरह से मिट्टी से ढक दें।

Also Read : Chaitra Navratri 2020 Panchang : चैत्र नवरात्रि 2020 पंचाग

8. इसके बाद एक लोटे में जल लें और उस जल में थोड़ा सा गंगाजल डालें दें।

9.लोटे में जल लेने के बाद उस जल को जौ में डाल दें।

10. अंत में इस पात्र को माता की चौकी के बाएं और रखें और विधिवत मां दुर्गा का पूजन करें।

Tags:    

Similar News