Chandra Grahan 2019 Date And Time In India : जानें कब है चंद्र ग्रहण 2019 में, क्या होगा चंद्र ग्रहण का असर और कैसा दिखता है चंद्र ग्रहण
Chandra Grahan 2019 Date And Time In India : हिंदू धर्म के अनुसार (According to hindu Dharma) सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक एक दिन माना जाता है। इसलिए हिंदू धर्म के अनुसार चंद्र ग्रहण 16 जुलाई (Chandra Grahan 16 July 2019) और अग्रेजी कैलेंडर के अनुसार Chandra Grahan 2019 :चंद्र ग्रहण 17 जूलाई (Chandra Grahan 17 July 2019) को पड़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या होगा चंद्र ग्रहण का आप पर असर (Chandra Grahan ka Asar) और कैसा दिखता है चंद्र ग्रहण (kaisa Dikhta hai Chandra Grahan) अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे;
Chandra Grahan 2019 Date And Time In India : खगोल शास्त्र में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan in Astronomy) को एक आम घटना माना जाता है । लेकिन ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में चंद्र ग्रहण को बहुत ही महत्व (Chandra Grahan Ka Mahatva) दिया जाता है। भारत में चंद्र ग्रहण साल 2019 (Chandra Grahan 2019) में 16 जुलाई 2019 (16 July 2019) के दिन 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। चंद्र ग्रहण की यह अवधि (Chandra Grahan timing) लगभग 3 घंटे की होगी । हिंदू धर्म के अनुसार (According to hindu Dharma) सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक एक दिन माना जाता है। इसलिए हिंदू धर्म के अनुसार चंद्र ग्रहण 16 जुलाई (Chandra Grahan 16 July 2019) और अग्रेजी कैलेंडर के अनुसार चंद्र ग्रहण 17 जूलाई (Chandra Grahan 17 July 2019) को पड़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या होगा चंद्र ग्रहण का आप पर असर (Chandra Grahan ka Asar) और कैसा दिखता है चंद्र ग्रहण (kaisa Dikhta hai Chandra Grahan) अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं कि क्या होगा चंद्र ग्रहण का असर और कैसा दिखता है चंद्र ग्रहण...
क्या होगा चंद्र ग्रहण का असर (Kya Hoga Chandra Grahan ka Asar)
खगोल शास्त्र में नहीं ज्योतिष शास्त्र में भी चंद्र ग्रहण को काफी महत्व दिया जाता है। 16 जुलाई को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण काफी खास है । क्योंकि इस दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व भी पड़ रहा है। जब भी चंद्र ग्रहण आता है तो इसका मानव जीवन पर गहरा असर पड़ता है। राजनिति में भी इसका असर देखने को मिलेगा । चंद्र ग्रहण के प्रभाव से इस बार राजनिति में काफी उथल -पुथल हो सकती है। सरकार को दूसरी पार्टीयों द्वारा किसी मुद्दे पर घेर सकती है। इतना ही नहीं आम लोगों को भी इस समय किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
प्राकृतिक उथल -पुथल इस समय में देखने को मिल सकती है। प्राकृतिक आपदा की स्थिति चंद्र ग्रहण के समय बहुत अधिक बनती है हो सकता है की भूकंप और बाढ़ का इस समय में प्रकोप हो। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मे चंद्र ग्रहण पर मेष, वृष, कन्या, वृश्चिक, धनु व मकर राशि वालों को फायदा हो सकता है। वहीं अन्य राशि वालों को इस समय नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस समय किसी महामारी का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है। इसलिए जितना भी हो सके चंद्र ग्रहण के समय अपने ईष्ट का ध्यान करें ।
कैसा दिखता है चंद्र ग्रहण (kaisa Dikhta Hai Chandra Grahan )
खगोल शास्त्र के अनुसार जब भी चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे छाया में आ जाता है तो इस स्थिति को चंद्र ग्रहण कहते हैं। जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा एक ही रेखा में सीधे आ जाते हैं तब यह स्थिति उत्पन्न होती है। यह स्थिति केवल पूर्णिमा के दिन ही संभव है । अन्य किसी दिन ऐसा होना संभव नहीं ।
जब चंद्र ग्रहण शुरू होता है। उस समय पहले काले और फिर धीरे-धीरे इसका रंग लाल हो जाता है। सूर्य को आप अपनी नग्न आखों से नहीं देख सकते उसके लिए आपको आखों की सूरक्षा के लिए कुछ न कुछ चाहिए। लेकिन आर चंद्रमा को अपनी नग्न आखों से देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।
हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App