Chandra Grahan 2019 Date And Time : चंद्र ग्रहण 2019 तिथि और समय, जानें चंद्र ग्रहण की सावधानियां

Chandra Grahan 2019 : मनुष्य के जीवन में चंद्र ग्रहण का विशेष प्रभाव (Chandra Grahan ka prabhav) पड़ता है। चंद्र ग्रहण के समय प्रकृति में भी कई बदलाव देखने को मिलते हैं। इस समय पुश पक्षी भी बाहर नहीं निकलते । चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) के समय अगर आप कुछ सावधानियों को बरतते हैं तो आप इसकी नकारात्मकता से बच सकते हैं और अगर आप इन सावधानियों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे;

Update: 2019-06-21 09:15 GMT

Chandra Grahan 2019 Date And Time In India: चंद्र ग्रहण 2019 में कब है (Chandra Grahan Kab Hai / chandra grahan 2019 date) , क्या है चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan Date And Time), भारत में चन्द्र ग्रहण २०१९ की तिथि और समय (chandra grahan 2019 in india date and time), क्या है चंद्र ग्रहण की सावधानियां (Kya hai Chandra Grahan Ki Savdhaniya) अगर आपको इन सबके बारे में नहीं पता तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। शास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण के समय (Chandra Grahan Timing) कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता। इस समय जितना भी हो अपने ईष्ट के मंत्रों का जाप करना चाहिए। मनुष्य के जीवन में चंद्र ग्रहण का प्रभाव (Chandra Grahan ka prabhav) विशेष रूप से पड़ता है। चंद्र ग्रहण के समय प्रकृति में भी कई बदलाव देखने को मिलते हैं। इस समय पुश पक्षी भी बाहर नहीं निकलते । चंद्र ग्रहण (Chandran Grahan Effects) पड़ता है। चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan Time) के समय अगर आप कुछ सावधानियों को बरतते हैं तो आप चंद्र ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव (Chandra Grahan Negative Effects) से बच सकते हैं और अगर आप इन सावधानियों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं,चंद्र ग्रहण की तिथि (Chandra Grahan 2019 tithi) ,क्या है चंद्र ग्रहण 2019 का समय (Chandra Grahan 2019 timing) और क्या है  चंद्र ग्रहण की सावधानियों (Chandra Grahan Caution) के बारे में.......


भारत में चंद्र ग्रहण 2019 की तिथि और समय (chandra grahan 2019 in India date and time

चंद्र ग्रहण 2019 की तिथि (Chandra Grahan 2019 Date)

16-17 जूलाई 2019

चंद्र ग्रहण 2019 का समय (chandra grahan 2019 date and time)

रात 1 बजकर 32 मिनट से (17 जूलाई 2019)

सुबह 4 बजकर 29 मिनट तक (17 जूलाई 2019)


चंद्र ग्रहण की सावधानियां (Chandra Grahan Ki Savdhaniya)

1. चंद्र ग्रहण के समय सुनसान जगह या शमशान से न गूजरें । माना जाता है कि इस समय बूरी शक्तियां अपने चरम पर होती हैं और यह नकारात्मक शक्तियां इस समय आप पर हावी हो सकती है।

2.चंद्र ग्रहण के समय न बनांए शारीरीक संबंध । अगर इस समय आप कोई शारीरीक संबंध बनाते हैं तो आपके यहां होने वाली संतान को जीवनभर शारीरीक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

3.चंद्र ग्रहण के सूतक काल से लेकर और चंद्र ग्रहण के अंत तक मूर्तियों को स्पर्श न करें । शास्त्रों में इस समय मूर्ति स्पर्श करना सख्त मना है।

4.चंद्र ग्रहण के समय हाथ और पैर के नाखून बिल्कुल भी न काटें।

5.चंद्र ग्रहण के समय किसी गरीब का अपमान न करें नहीं तो आपको इसके भयंकर परिणाम भूगतने पड़ सकते हैं।


6.चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलांए बाहर न निकलें और न हीं अपने ऊपर ग्रहण की छाया पड़ने दें नहीं तो आपके गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान हो सकता है।

7.चंद्र ग्रहण के समय आपको वाद-विवाद से बचना चाहिए।

8.चंद्र ग्रहण के समय किसी का दिया हुआ कुछ न खांए । क्योंकि इस समय लोग टोना -टोटका करते हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

9.चंद्र ग्रहण के समय नारियल को बहते जल में प्रवाहित करें । ऐसा करने से राहु का बूरा प्रभाव आप पर से खत्म हो जाएगा।

10.चंद्र ग्रहण के समय बाल और दाढ़ी बिल्कुल भी न बनवांए। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News