Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जयंती के पर करें ये खास उपाय, जीवन में मिलेंगी सभी खुशियां

राम की महिमा का गुणगान करने वाले बजरंग बली (Bajrang Bali) का जन्मोत्तसव इस बार शुक्रवार 19 अप्रैल (April) 2019 को मनाया जाएगा। हिंदू ग्रंथों के मतानुसार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी (krishna paksha chaturdashi) और चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Shukla paksha purnima) को दोनों दिन यह पर्व मनाया जाता है।;

Update: 2019-04-18 06:05 GMT

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) 2019:  राम की महिमा का गुणगान करने वाले बजरंग बली (Bajrang Bali) का जन्मोत्तसव इस बार शुक्रवार 19 अप्रैल (April) 2019 को मनाया जाएगा। हिंदू ग्रंथों के मतानुसार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी (krishna paksha chaturdashi) और चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Shukla paksha purnima) को दोनों दिन यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन कि गई पूजा कभी व्यर्थ नही जाती। इस दिन मंदिरों में भी भजन-कीर्तन आदि किये जाते हैं। इस दिन मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन के लिए लंबी - लंबी लाईन लगी रहती है।

यह दिन बजरंग बली की पूजा के लिए सबसे बड़ा माना जाता है। इस दिन अगर कोई भी साधक सच्‍चे मन से हुनमान जी की का ध्यान करता है तो उसकी सभी इच्छांए पूर्ण हो जाती है। मान्‍यता है कि इस दिन किये गए खास उपाय व्‍यक्‍ति को विशेष फल प्रदान करते हैं। अगर इस दिन आप भी कुछ उपायों को करते हैं तो आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।




हनुमान जयंती के विशेष उपाय

1. दुश्मनों से मुक्ति के उपाय- अगर आपके शत्रु आप पर हावी हो रहे हैं और आप उनसे अत्याधिक परेशान हैं तो इस दिन आप 5 देसी घी के रोटी का भोग हनुमान जी को लगांए। इस उपाय से आपके सभी दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

2. कारोबार में वृद्धि के उपाय- कारोबार में घाटा झेल रहे कारोबारियों के लिए यह दिन बेहद खास है इस दिन सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाने से आपके कारोबार में चल रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

3. धन वृद्धि के उपाय- धन की समस्या के समाधान के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं, उन्हें केसरी रंग का चोला चढ़ाएं और बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर सिर से 8 बार नारियल वारकर हनुमान जी के चरणों में रख दें। इस छोटे से उपाय से आपके जीवन से धन की सभी समस्यांए दूर हो जाएंगी।

4. बुरे समय से बचने के उपाय- हनुमान जी को खुश करना है तो इस दिन उनकी मूर्ति के ऊपर गुलाब की माला चढ़ाएं। इसके बाद एक नारियल पर स्वस्तिक बनाएं। इस नारियल को हनुमान जी को अर्पित करें। इससे अगर आपके जीवन में कोई बुरा समय चल रहा होगा तो वह कट जाएगा।

5. सभी इच्छाओं की पूर्ति के उपाय- हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें सभी मुलायम चीजें डलवाएं, जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News