Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती शायरी WhatsApp पर लगाकर अपनों को दें हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामाएं
Hanuman Jayanti 2019, Hanuman Jayanti Shayari / हनुमान जयंती शायरी : हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व चैत्र मास के समय आता है।;
Hanuman Jayanti 2019, Hanuman Jayanti Shayari / हनुमान जयंती शायरी : हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व चैत्र मास के समय आता है। हनुमान जयंती हिन्दू धर्म (Hindu Religion) में 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को मनाई जाएगी। यह त्यौहार बहुत ही पावन और पवित्र होता है। इस दिन को हिन्दू धर्म में भगवान शिव (Lord Shava) के अवतार और श्री राम के भक्त हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। हनुमान जी (Hanuman Ji) के भक्त इस दिन को बड़े ही धूम धाम से मनाते है। इस पर्व के मौके पर लोग हनुमान जयंती शायरी (Hanuman Jayanti Shayari), हनुमान जयंती फोटो (Hanuman Jayanti Photo), हनुमान जयंती इमेजेस (Hanuman Jayanti Image) आदि सर्च इंजन गूगल (Google) पर बहुत सर्च कर रहे हैं। हनुमान जयंती के मौके पर हम आपके लिए हनुमान जयंती शायरी (Hanuman Jayanti Shayari) लेकर आएं हैं, जिन्हे आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की हनुमान जयंती को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा.
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का.
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल..
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं..
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.
Hanuman Jayanti Shayari : हनुमान जयंती पर दोस्तों को भेज ये टॉप 10 शायरी
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं..
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App