Happy Bhai Dooj Shayari 2019 : भाई दूज की शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये भाई दूज की प्यारी शायरी

Happy Bhai Dooj Shayari 2019 भाई दूज शायरी : दिवाली का त्योहार पांच दिन तक चलता है और पांचवें दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। भाई दूज का पर्व भाई-बहन के बंधन को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। ईसलिए भाई दूज के अवसर पर भाई-बहन को शुभकामनाएं देने के लिए भाई दूज की शायरियां लाए हैं। जिन्हें भेजकर आप अपने भाई-बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं।;

Update: 2019-10-26 12:25 GMT

Bhai Dooj Shayari 2019 भाई दूज शायरी : भाई दूज का पर्व भाई और बहन के रिश्तों में मिठास घोलकर उन्हें मजबूत करता है। इस दिन बहनें अपने भाई की तिलक लगाकर आरती उतारती हैं और भगवान से उनकी लम्बी उम्र व कामयाबी की दुआएं मांगती हैं। इसलिए भाई दूज की शुभकामनाएं देने के लिए हम भाई दूज की शायरियां लेकर आएं हैं। हैप्पी भाई दूज की शायरी, भाई दूज की शुभकामनायें सन्देश, भाई दूज कोट्स, भाई दूज स्टेटस, भाई दूज वॉलपेपर, भाई दूज फोटो, भाई दूज इमेज।

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं


भाई दूज के पर्व पर मिले सबको ये सौगात,

भाई बहन का प्यार बढ़े और बढ़े विश्वास।

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं



 लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,

सूरज की किरणे खुशियों की बहार,

चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




भाई दूज का त्यौहार है,

चारों तरफ खुशियों की बौछार है,

रिश्ता बंधा है एक धागे में,

ये भाई-बहन का प्यार है।

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




 मांगी थी दुआ हमने रब से,

देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,

उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन,

और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




 दिल की यह कामना है,

आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहें, आपके कदम चूमें,

और हमारा ये बंधन सदा प्यार से भरा रहे।

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,

तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,

वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,

अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




भाई बहन का रिश्तो अनमोल होता है

दुनियाँ के सभी रिश्तों में ये खास होता है

इस रिश्तो की खूबसूरती को याद दिलाने

आती है ये भैया दूज का त्यौहार

भैया दूज की बधाई हो !

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




चन्द्रमा की कला की तरह तुम बढ़ो,

उन्नति के शिखर पर हमेशा चढ़ो,

कष्ट और क्लेश से हो नही सामना।

दूज के इस तिलक में यही भावना।

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




सजा कर थल बैठी हूं भाई

मिष्ठान और मेवे लाइ हु भाई

मत खेल मुझसे आखं मिचोली

प्यार से भर दे मेरी झोली

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




भाई दूज के शुभ अवसर पर,

आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,

आपके जीवन में सुख-शांति और,

समृद्धि हमेशा बनी रहे!!

Happy Bhai Dooj WhatsApp Video Status / Happy Bhai DoojVideo Status / हैप्पी भाई दूज वीडियो स्टेट्स / भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं




 



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News