Happy New Year : नया साल 2020, वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जरूर करें ये अचूक उपाय
Happy New Year 2020 / नया साल 2020 : यदि आपके वैवाहिक जीवन में अत्याधिक परेशानी रहती है तो नए साल के दिन आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं, जो आपके वैवाहिक जीवन में मिठास घोल देगा तो चलिए जानते हैं नए साल पर वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के उपाय;
Happy New Year 2020 / नया साल 2020 : नया साल लोगों के जीवन में खुशियां लाता है। लोग आने वाले साल का स्वागत बड़ी ही खुशी के साथ करते हैं। नए साल का पहले दिन से ही लोग कई प्रकार के उपाय करना शुरू कर देते हैं। यदि आपके वैवाहिक जीवन में अत्याधिक कलेश रहते हैं तो आप नए साल के पहले दिन ही अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं नए साल पर वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के उपाय...
नए साल पर वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के उपाय (Happy Married Life Remedies)
1.यदि आप और आपके जीवनसाथी के बीच में अक्सर छोटी- छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता है। नए साल के पहले दिन भगवान शिव के मंदिर में जरूर जाएं और वहां जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करके उनसे अपने सुखमय दांपत्य जीवन की प्रार्थना करें।
2. यदि आपके दांपत्य जीवन में सुखों की कमीं अक्सर रहती है तो साल के पहले बृहस्पतिवार को पांच मुट्ठी चावल भिगोएं और उसमें एक चम्मच घी और एक चम्मच बूरा मिलाकर पांच लड्डू बनाएं और शुक्रवार के दिन किसी गाय को यह पांच लड्डू खिला दें। ऐसा करने से आपको दांपत्य जीवन के सभी तरह सुखों की प्राप्ति होगी।
3. यदि आपके दांपत्य जीवन में प्रेम की कमीं है तो आप 27 गुलाब के फूल गुलाबी रंग के धागें में पिरोएं और भगवान शिव के किसी मंत्र का सत्ताईस बार जाप करें और इसके बाद चंदन के इत्र के साथ इस माला को श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव को अर्पित कर दें।
4. यदि किसी पत्ति का काफी समय से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है तो वह साल के पहले सोमवार से लेकर हर सोमवार को भगवान शिव को जनेऊ अर्पित करे। ऐसा करने से आपका अपनी पत्नी के साथ विवाद समाप्त हो जाएगा।
5. यदि किसी स्त्री का अपने पत्ति के साथ किसी तरह का कोई विवाद चल रहा है तो वह स्त्री साल के पहले गुरुवार से लेकर सभी गुरुवार गाय हल्दी लगी हुई रोटी अवश्य खिलाए। इसके साथ ही हर गुरुवार को भगवान विष्णु को पीली मिठाई का भोग भी अवश्य लगाएं।
6. यदि आप विवाहित हैं और आपको काफी समय से संतान की प्राप्ति नहीं हुई है तो आप नए साल के पहले दिन भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाकर उन्हें माखन और मिश्री का भोग लगाकर उनसे संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपको अवश्य ही संतान की प्राप्ति हो जाएगी।
7.यदि आपके घर में नकारात्मकता रहती है। जिसकी वजह से आप और आपके जीवनसाथी के बीच में अक्सर झगड़ा रहता है तो अपने शयन कक्ष में भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की तस्वीर अवश्य लगाएं।
8. यदि आप स्त्री हैं और आपके पत्ति की सेहत अक्सर खराब रहती है या वह अत्याधिक चिड़चिड़े रहते हैं और बात बात पर गुस्सा करते हैं तो आप भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिर में जाकर भगवान शिव को जनेऊ और माता पार्वती को श्रृंगार की सभी वस्तुएं अर्पित करें। ऐसा करने से आपके पति की सेहत और स्वाभाव बिल्कुल ठीक हो जाएगा।
9.यदि आप और आपके पत्ति के बीच मे विश्वास की कमीं है तो साल के पहले शुक्रवार को पत्ति और पत्नी दोनों मिलकर भगवान शिव को सफेद फूल अर्पित करें। ऐसा करने से आपके बीच में न केवल विश्वास बल्कि प्रेम भी बढ़ेगा।
10. यदि आपका जीवनसाथी आपसे दूर है और चाहकर भी न आप उनके पास जा पा रहे या फिर वह आपके पास नहीं आ पा रहे तो आप साल के पहले दिन से लेकर हर सोमवार को भगवान शिव को सफेद चंदन अर्पित करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App