Kalashtami 2019 : कालभैरव अष्टमी के टोटके, रात में बिना टोके कर लें ये काम, साल भर नहीं आएगी कोई परेशानी
kalashtami 2019 : कालाष्टमी कब है (kalashtami kab Hai) अगर आप यह नहीं जानते कि यह पर्व कब मनाया जाएगा तो आज यह हम आपको बतायेंगे की कालाष्टमी कब मनाई जाएगी, पंचांग के अनुसार इस बार 26 अप्रैल 2019 यानी आज मनाया जाएगा और इस दिन अगर आप रात में कुछ टोटक आजमाते हैं तो आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे;
Kalashtami 2019 : कालाष्टमी कब है (Kalashtami kab Hai) अगर आप यह नहीं जानते कि यह पर्व कब मनाया जाएगा तो आज यह हम आपको बतायेंगे की कालाष्टमी कब मनाई जाएगी, पंचांग के अनुसार इस बार 26 अप्रैल 2019 यानी आज मनाया जाएगा और इस दिन अगर आप रात में कुछ टोटक आजमाते हैं तो आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे कालाष्टमी प्रत्येक माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी कालभैरव अष्टमी (Kaal bhairav ashtami) की तिथि पर भगवान भैरव (Bhairava) की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। तंत्र-मंत्र के साधकों के लिए यह रात काफी महत्वपूर्ण है। भैरव को देवाधिदेव भगवान शिव का अवतार माना गया है। भगवान भैरव कि साधना करने वाले भक्त पर किसी भी प्रकार की उपरी बाधा, भूत-प्रेत, जादू-टोने आदि का खतरा नहीं रहता है। इस दिन तंत्र शक्ति को बढ़ाने के लिए भी साधना की जाती है।
कालाष्टमी की रात आजमाए ये टोटके
1.व्यापार वृद्धि का टोटका
कालाष्टमी के दिन अगर आप भगवान भैरव को नींबू की माला या सिर्फ 5 नींबू चढ़ाते हैं तो आपको मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। इस उपाय से आप जीवन में अपार धन, यश और सफलता प्राप्त होती है।
2.धन वृद्धि का टोटका
इस दिन भैरव नाथ के मंदिर में चढ़ावा देना लाभकारी होता है। इसमें सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा 11 रुपए, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा मीटर काले कपड़े में एक पोटली मंदिर में दान कर देना चाहिए। इस टोटके से भैरव की विशेष कृपा मिलती है।
3.वैवाहिक सुख प्राप्ति का टोटका
काल भैरव जयंती की रात भैरव मंदिर में चंदन, गुलाब चढ़ाएं। इसके साथ ही खुशबूदार 33 अगरबत्तियां भी मंदिर में जलाएं इससे अवश्य लाभ मिलेगा और वैवाहिक जीवन में चल रही सभी परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी।
4.भूत- प्रेत से छुटकारा पाने का टोटका
काल भैरव जयंति की रात किसी सूनसान भैरव मंदिर में जाएं सिंदूर, तेल, नारियल, पुए और जलेबी के साथ भैरव नाथ का पूजन करें।यह एक ऐसा टोटका है जिससे आपके उपर आ रही किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति समाप्त हो जाएगी।
5.सुख-समृद्धि का टोटका
काल भैरव की कृपा के लिए 5 से 7 साल तक के लड़कों को चने-चिरौंजी, तेल, नारियल जलेबी का प्रसाद बांटे। इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
6. रोग से मुक्ति का टोटका
काल भैरव जयंती के दिन भैरो मंदिर में सवा किलो जलेबी का प्रसाद अवश्य चढ़ाएं। चाहे तो इसी में से जलेबी कुत्तों को भी दें अवश्य लाभ होगा।
7.काम में सफलता प्राप्ति का टोटका
काल भैरव जयंति पर भैरव बाबा को पीले रंग का ध्वज चढ़ा दें। इस टोटके से आपको प्रत्येक काम में सफलता प्राप्त होगी और जो कोई भी काम आपका नही बन रहा है वह अब बनने लगेगा।
8.मनोवांछित फल पाने का टोटका
कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव को प्रसन्न करने के लिए काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। यदि काला कुत्ता उपलब्ध न हो तो किसी भी कुत्ते को खिलाकर यह उपाय कर सकते हैं। इस उपाय को करने से न सिर्फ भगवान भैरव बल्कि शनिदेव की भी कृपा बरसेगी।
9.सिद्धि प्राप्ति का टोटका
काल भैरव जी को प्रसन्न करने के लिए, उनकी कृपा पाने के लिए कालाष्टमी के दिन से भगावान भैरव की प्रतिमा के आगे सरसो के तेल का दीपक जलाएं और श्रीकालभैरवाष्टकम् का पाठ करें। मनोकामना पूर्ण होने तक प्रतिदिन इस उपाय को भक्ति भाव के साथ करें।
10.शनि का शांत करने का टोटका
इस दिन आप भैरव मंदिर के बाहर कोढ़ी, भिखारी को मदिरा दान करें। याद रखें भैरव नाथ को मदिरा प्रिय है और उन्हें इसका भोग भी लगाया जाता है। इसलिए कालष्टमी पर मदिरा दान करें और लाभ देखें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App