Kamika Ekadashi Benefits : कामिका एकादशी के लाभ, विष्णु जी की महिमा और उपाय
कामिका एकादशी व्रत श्रवण मास कृष्ण पक्ष की गायारस तिथि के दिन रखा जाता है और कामिका एकादशी के लाभ लेने के लिए कामिका एकादशी की महिमा और कामिका एकादशी के उपाय करने होते हैं। कामिका एकादशी 2019 (Kamika Ekadashi 2019) में 28 जुलाई 2019 (28 July 2019) के दिन मनाई जाएगी। कामिका एकादशी व्रत कथा पढ़ने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्ति प्राप्त कर सकता है। कामिका एकादशी की कहानी के सुनने मात्र से मनुष्य का बेड़ापार हो जाता है।;
Kamika Ekadashi 2019 (कामिका एकादशी 2019) हिंदू धर्म शास्त्रों में कामिका एकादशी के लाभ, कामिका एकादशी की महिमा और कामिका एकादशी के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया है। कामिका एकादशी व्रत में भगवान विष्णु पूजा-विधि अनुसार करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। कामिका एकादशी व्रत जीवन का उद्धार करने का एक सरल उपाय है। सावन महीने (कृष्ण पक्ष) की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी कहा जाता है, कामिका एकादशी 2019 (Kamika Ekadashi 2019) में 28 जुलाई 2019 को मनाई जाएगी। कामिका एकादशी व्रत के लाभ के बारे में स्वंय भगवान श्री कृष्ण ने स्वंय युधिष्ठिर को बताया था। कामिका एकादशी का फल अश्वमेघ यज्ञ के बराबर बताया गया है। आइये जानते हैं कामिका एकादशी के लाभ, महिमा और उपाय के बारे में...
इसे भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2019 : कामिका एकादशी कब है 2019 में, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और कामिका एकादशी व्रत कथा
कामिका एकादशी के लाभ (Kamika Ekadashi Ke Labh)
1. कामिका एकादशी का व्रत करने वाले मनुष्य को जीवन के सभी पापों से मुक्ति मिलती है। जीवन में जाने - अनजाने हुई भूल का प्रायश्चित करने के लिए यह व्रत सबसे ज्यादा उत्तम माना गया है।
2. कामिका एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को अश्वमेघ यज्ञ के करने के बराबर फल प्राप्त होता है।
3. कामिका एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को भूमि का दान करने के बराबर भी फल प्राप्त होता है। भूमि दान को हिंदू शास्त्रों में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।
4. कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से पितृों के कष्ट भी दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही पितृों का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है।
5. कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से गंधर्व, देवता और सूर्यनारायण का भी आर्शीवाद प्राप्त होता है।
इसे भी पढ़ें : Kamika Ekadashi Vrat Udyapan Vidhi : कामिका एकादशी व्रत उद्यापन विधि
6. कामिका एकादशी सावन के महिने में पड़ती है । जिसकी वजह से अगर भगवान विष्णु और भगवान शिव की विधिवत पूजा की जाए तो दोनों देवों का आर्शीवाद प्राप्त हो सकता है।
7.कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में कभी भी धन की कमीं नही होती।
8. कामिका एकादशी पर पके हुए फलों का सेवन वर्जित माना जाता है। इसलिए कामिका एकादशी के दिन पके हुए फलों का सेवन न करें।
9. कामिका एकादशी का व्रत करने से ब्रह्म हत्या के दोष से भी मुक्ति मिलती है।
10. कामिका एकादशी का व्रत करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। इस व्रत को करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कामिका एकादशी व्रत और भगवान विष्णु की महिमा
कामिका एकादशी पर भी सभी एकादशियों की तरह ही भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत अत्यंत लाभकारी माना गया है। कामिका एकादशी का व्रत करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। कामिका एकादशी का व्रत इतना पुण्यदायी है कि इससे पितृों के कष्ट भी दूर हो जाते हैंसिर्फ कामिका एकादशी का व्रत रखने मात्र से ही देवता , गंधर्व और सूर्य की पूजा का फल मिल जाता है। कामिका एकादशी पर तीर्थ स्थानों पर स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है।
कामिका एकादशी सावन मास में पड़ती है। सावन मास भगवान शिव का महिना कहलाता है। सावन मास में कामिका एकादशी पड़ ने से कामिका एकादशी का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। सावन मास का महिना पूजा , साधना और आराधना के लिए विशेष माना जाता है।
भगवान विष्णु के आराध्य भगवान शिव को माना जाता है और भगवान विष्णु के आराध्य को भगवान शिव को माना जाता है। कामिका एकादशी का व्रत रखने से मनुष्यों को अपने सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं कामिका एकादशी का व्रत रखने से सभी सुखों की प्राप्ति भी होती है।
कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु की अगर तुलसी से पूजा की जाती है तो भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं। कामिका एकादशी की व्रत कथा का भी बहुत महत्व है। जो व्यक्ति कामिका एकादशी का व्रत रखता है और कामिका एकादशी की कथा सुनता है उसे जीवन में कभी भी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता ।
इसे भी पढ़ें : Kamika Ekadashi Vrat katha : कामिका एकादशी व्रत कथा
कामिका एकादशी के उपाय (Kamika Ekadashi Remedies)
1. कामिका एकादशी व्रत के दिन कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में कर, भगवान विष्णु की चौकी पर गंगा जल का छिड़काव करें और पीला वस्त्र बिछाएं।
2. कामिका एकादशी व्रत में भगवान विष्णु को दक्षिणावृत्ति शंख से स्नान कराएं, जनेऊ, पीले वस्त्र, पीले फूल और गाय के घी का दीपक जलाएं।
3. श्रवण मास और कामिका एकादशी का योग शुभ संयोग है विष्णु जी और शंकर जी का, इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम और शिव तांडव स्त्रोत का जाप करें।
4. एकादशी माता और महालक्ष्मी का बीज मंत्र ॐ श्री का 1108 बार जाप करने से धन की कमी नहीं होगी और घर से दरिद्रता दूर होती है।
5. कामिका एकादशी के दिन शिवलिंग का लिलि इत्र से अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है और विष्णु जी को गुलाब का इत्र अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App