Narak Chaturdashi 2019 : नर्क चतुर्दशी पर जानिए नर्क में कैसे मिलती है सजा, ये मंदिर सबूतों का खजाना

Narak Chaturdashi 2019 नर्क चतुर्दशी का पर्व दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है, मनुष्य जो भी पाप करता है उसे उसकी सजा अवश्य मिलती है, लेकिन नर्क में किस प्रकार की सजा मिलती है यह आप नर्क मंदिर में जाकर देख सकते हैं तो आइए जानते हैं कहां है नर्क मंदिर और किस प्रकार की सजाएं मिलती हैं नर्क में;

Update: 2019-10-19 13:42 GMT

 Narak Chaturdashi 2019 नर्क चतुर्दशी पर नर्क में मिलने वाली सजाओं से मुक्ति पाने के लिए यमराज की पूजा -अर्चना की जाती है। यमराज (Yamraaj) नर्क में किस प्रकार की सजा देते हैं। यह बात कोई नहीं जानता लेकिन थाईलैंड में एक ऐसा मंदिर है। जिसे नर्क मंदिर के नाम से जाना जाता है। नर्क चतुर्दशी का पर्व इस साल 2019 में 26 अक्टूबर 2019 (26 Ocotber 2019) के दिन मनाया जाएगा तो आइए जानते हैं नर्क चतुर्दशी पर कहां हैं नर्क मंदिर और किस प्रकार की सजाएं मिलती हैं नर्क में


इसे भी पढ़ें : Narak Chaturdashi 2019 : जानें कब है नरक चतुर्दशी 2019 में, नियम, पूजा विधि और नरक चतुदर्शी की कथा

थाईलैंड के इस मंदिर में होते हैं नर्क के दर्शन (Thailand Ke Is Mandir Mai Hote Hai Narak Ke Darshan)

शास्त्रों और पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति अपने जीवन में अच्छे कर्म करता है। उसे मृत्यु के बाद स्वर्ग में स्थान मिलता है। लेकिन जो व्यक्ति दूसरों को कष्ट पहुंचाता है या बहुत सारे पाप करता है। वह व्यक्ति मौत के बाद सीधे नर्कलोक जाता है। मृत्यु के बाद उस व्यक्ति की आत्मा के साथ क्या- क्या होता है। यह कोई भी नहीं जानता। दूनिया में कई तरह के मंदिर हैं। जहां पर लोग पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन एक ऐसा भी मंदिर है जहां जाकर इंसान अपने जीते जी जाकर मृत्यु के बाद की हकीकत को जान सकता है।मंदिर में जाकर लोगों के मन को शांति प्राप्त होती है।

इसके साथ ही लोग मंदिर में पूजा पाठ करके अपने जीवन को खुशहाल करने की दुआ मांगते हैं। वैसे तो पूरी दूनिया में ऐसे कई मंदिर है जो अपनी किसी न किसी खासियत की वजह से जाने जाते हैं। लेकिन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 700 किलोमीटर दूर चियांग माई शहर में स्थित इस मंदिर को नर्क मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां पर लोग दर्शन के लिए नहीं जाते बल्कि नर्क देखने के लिए जाते हैं। यहां की मूर्तियां नर्क का अहसास दिलाती हैं। इस मंदिर में बहुत सारी मूर्तियां मौजूद हैं। लेकिन यह सभी मूर्तियां किसी देवी या देवता की नहीं है।


इसे भी पढ़ें : Narak Chaturdashi 2019 : Narak Chaturdashi 2019 : नरक चतुदर्शी के टोटके

बल्कि यहां की मूर्तियां मनुष्यों को नर्क का अहसास दिलाती हैं। यह मूर्तियां इंसान की मौत के बाद किए गए पापों के लिए दी जाने वाली सजा के दर्दनाक नजारे को दिखाती हैं। सनातन धर्म और बौद्ध धर्म के लिए मनाए गए इस मंदिर में सभ्यात और संस्कृति का खासा प्रभाव देखने को मिलता है। चियांग माई शहर में करीब 300 मंदिर स्थित हैं। लेकिन इन सब मंदिरों में यह इकलौता अनोखा मंदिर है। जहां पर लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए आते हैं। इस मंदिर को बनाने के पीछे आम लोगों को यह बताने का मकसद था कि जीते जी पाप करने या किसी को कष्ट पहुंचाने का अंजाम काफी बूरा होता है।

जो मौत के बाद आपकी आत्मा को भूगतना पड़ता है। यहां पर मौजूद सभी मूर्तियां इस बात का अहसास दिलाती है कि बूरे कर्म करने वासे इंसान को मौत के बाद उसकी आत्मा को नर्क में किस तरह की यातनाएं भूगतनी पड़ती है।इस मंदिर को लेकर मान्यता यह भी है कि लोग यहां पर अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए यहां आते हैं। यहां दर्शन के लिए आने वाले लोगों का मानना है कि जो भी यहां आकर दर्शन कर लेता है। वे अपने सभी पापों का प्रायश्चिक कर लेता है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News