Narak Chaturdashi 2019 Puja : नरक चतुर्दशी पर राशि के अनुसार ऐसे करें पूजा, मिलेगी नर्क दोष से मुक्ति

Narak Chaturdashi 2019 Puja / नरक चतुर्दशी 2019 : नर्क चतुर्दशी पर नरक की घोर यातनाओं से बचने के लिए यदि आप नर्क चतुर्दशी के उपाय राशि के अनुसार करेंगे तो आपको यम यानी मृत्यु के देवता यमराज के दर्शन कभी नहीं होंगे आपको सीधे बैकुंठ की प्राप्ति होगी। आइये जानते हैं नर्क चतुर्दशी पर राशि के अनुसार कौन कौनसे उपाय करें...;

Update: 2019-10-14 12:13 GMT

Narak Chaturdashi 2019 नरक चतुर्दशी का पर नर्क दोषों से मुक्ति पाने कि लिए पूजा की जाती है। लेकिन यदि आप नरक चतुर्दशी ( Narak Chaturdashi) के दिन अपनी राशि के अनुसार पूजा करते हैं तो न केवल आपको नर्क दोषों से मुक्ति मिल सकती है। बल्कि आपको धन लाभ भी हो सकता है। नरक चतुर्दशी का पर्व (Narak Chaturdashi Festival) कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं कैसे करें नरक चतुर्दशी के दिन राशि के अनुसार पूजा

इसे भी पढ़ें : Narak Chaturdashi 2019 : जानें कब है नरक चतुर्दशी 2019 में, नियम, पूजा विधि और नरक चतुदर्शी की कथा


मेष राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Mesh Rashi Narak Chaturdashi Puja )

मेष राशि के जातकों को नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इस दिन इस राशि के लोगों को शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए और उन्हें लाल पुष्प और बूंदी का प्रसाद चढ़ान चाहिए। इसी के साथ सात बार हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपको अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा।


वृषभ राशि नरक चतुर्दशी पूजा  (Vrish Rashi Narak Chaturdashi Puja )

वृष राशि के जातकों को नरक चतुर्दशी के दिन मां काली की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इस दिन इस राशि के लोगों को रात के समय मां काली के आगे तेल का दीपक जलाना चाहिए और उन्हें पुष्प आदि अर्पित करके ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै: मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको यमराज के भय से मुक्ति मिलेगी।  


 मिथुन राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Mithun Rashi Narak Chaturdashi Puja )

नरक चतुर्दशी के दिन मिथुन राशि ेक जातको को यम देव की विधिवत पूजा करके ॐ सूर्यपुत्राय विद्महे,महाकालाय धीमहि।तन्नो यम: प्रचोदयात्। मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपकोे अकाल मृत्यु के भय से  मुक्ति मिलेगी और आपको यम देव का आर्शीवाद भी प्राप्त होगा। 


 कर्क राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Kark Rashi Narak Chaturdashi Puja)

कर्क राशि के जातको नरक चतुर्दशी के दिन यम देव का दीपक दक्षिण दिशा में प्रज्वलित करना चाहिए और इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाकर ॐ मां यमाय प्रेताधिपतये दणड हस्ताय महिष वाहनाय सायुधाय सपरिवाराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से इस राशि के जातकों को नर्क लोक की यातनाओं से मुक्ति मिलेगी। 


 सिंह राशि धनतेरस नरक चतुर्दशी पूजा (Singh Rashi Narak Chaturdashi Puja

नरक चतुर्दशी के दिन सिंह राशि के जातकों को हनुमान जी लाल पुष्प, सिंदूर और बेसन की मिठाई का भोग लगाकर ऊं रामदूताय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से इस राशि के जातकों को सभी प्रकार के संकटो से मुक्ति मिलेगी। 


 कन्या राशि नरक चतुर्दशी पूजा  (Kanya Rashi Narak Chaturdashi Puja

कन्या राशि के जातको को नरक चतुर्दशी के दिन यमदेव की पूजा भगवान गणेश की विधिवत पूजा करनी चाहिए और ऊं गं गणपत्ये नम : मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके बाद यमदीप जलाना चाहिए। ऐसा करने से इन्हें सभी प्रकार की सुख और समृद्धि तो प्राप्त होगी साथ ही इनकी आयु में भी वृद्धि होगी। 


इसे भी पढ़ें : Narak Chaturdashi 2019 : नरक चतुदर्शी पर अपनाएं वास्तु दोष निवारण के उपाय 

तुला राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Tula Rashi Narak Chaturdashi Puja)

तुला राशि के जातको को नरक चतुर्दशी के दिन मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए और उन्हें लाल पुष्प और श्रृंगार का समान अर्पित करके ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं अर्ह नम: महालक्ष्म्यै

धरणेंद्र पद्मावती सहिते हूं श्री नम: मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी। 


वृश्चिक राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Vrischik Rashi Narak Chaturdashi Puja)

नरक चतुर्दशी के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को हनुमान जी मंदिर में जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए और उनके आगे चमेली के तेल का दीपक जलाकर उन्हें सिंदूर का चोला अर्पित करना चाहिए। इसके बाद ऊं रामदूताय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की सभी परेशानी समाप्त हो जाएगी। 


 धनु राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Dhanu Rashi Narak Chaturdashi Puja)

धनु राशि के जातको को नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इस दिन भगवान श्री कृष्ण को तुलसी का पत्ता और माखन मिश्री जरूर अर्पित करें। इसके बाद ऊ श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा मंत्र  का जाप अवश्य करें। ऐसा करने से आपको भगवान श्री कृष्ण का आर्शीवाद तो प्राप्त होगी ही साथ में आपके सौंदर्य में भी निखार आएगा।  


 मकर राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Makar Rashi Narak Chaturdashi Puja

नरक चतुर्दशी के दिन मकर राशि के जातको को हनुमान जी की पूजा सूर्योदय से पहले करनी चाहिए। इस दिन हनुमान जी को लाल पुष्प, रोली, कुमकुम और बूंदी के लड्डू का भोग अवश्य लगाना चाहिए और ऊं हं हनुमते नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको नर्क की यातनाएं नहीं झेलनी पड़ेगी। 


 कुंभ राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Kumbh Rashi Narak Chaturdashi Puja)

कुंभ राशि के जातको को नरक चतुर्दशी के दिन मां काली की पूजा शाम के समय अवश्य करनी चाहिए और मां काली को नारियल, पुष्प, फल आदि अवश्य अर्पित करने चाहिए। इसके बाद ॐ क्रीं कालिके स्वाहा॥ मंत्र का जाप भी करना चाहिए। ऐसा करने से आपको सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी।  


 मीन राशि नरक चतुर्दशी पूजा (Meen Rashi Narak Chaturdashi Puja

नरक चतुर्दशी के दिन मीन राशि के जातको भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इस दिन इस राशि के जातको को भगवान विष्णु को पीले फूल, तुलसी दल, पीली मिठाई अवश्य अर्पित करनी चााहिए और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी का आर्शीवाद भी प्राप्त होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News