Narak Chaturdashi 2019 : नरक चतुदर्शी के टोटके
Narak Chaturdashi 2019 नरक चतुदर्शी का त्योहार इस साल 2019 (Narak Chaturdashi Festival) में 26 अक्टूबर 2019 के दिन मनाया जाएगा। नरक चतुदर्शी के टोटके जानकर आप अत्ंयत लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इस दिन अगर घर का कोई बुजुर्ग व्यक्ति अगर दीपक जलाकर पूरे घर में घूमाकर उस दीपक को घर से दूर कहीं ले जाकर रख दे तो घर की सभी बुरी शक्तियां समाप्त हो जाती है, तो आइए जानते हैं नरक चतुदर्शी के टोटके;
Narak Chaturdashi 2019 नरक चतुदर्शी का पर्व दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन नरक के देवता यमराज की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन यमराज की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। नरक चतुदर्शी को नरक चौदस, रूप चौदस और रूप चतुदर्शी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस त्योहार को छोटी दिवाली भी कहा जाता है। तो आइए जानते हैं नरक चतुदर्शी के टोटके
नरक चतुदर्शी के टोटके (Narak Chaturdashi Ke Totke )
1. अगर आप अपने पितरों को शांत करना चाहते हैं तो नरक चतुदर्शी के दिन सभी देवों के साथ पितरों की पूजा किजिए। इस दिन आंटे का एक चर्तुमुखी दीपक बनाकर घर के सबसे पीछे अगर आपका घर खुला हुआ है तो नहीं तो आप घर के आंगन में भी यमराज का नाम लेकर जला दें। इसके बाद यमदेव का तर्पण करने के लिए जौं, काला तिल चावल, और कुश को गंगाजल में डालकर पीपल के पेड़ में या फिर तालाब में जाकर यम का नाम लेकर अर्पण करे दें और उसके बाद इसी प्रकार पितरों का भी तर्पण करें। ऐसा करने से आपके पितर तृप्त हो जाएंगे।
2, अगर आपको शत्रु बाधा है या फिर आपको आपके शत्रु अत्याधिक परेशान कर रहे हैं तो आप नरक चतुदर्शी के दिन काली चादर या फिर काले रंग के सूती कपड़े लें और इसी के साथ काले रंग का मोटा धागा लें और सूर्यास्त के बाद यह कपड़ा लेकर किसी यमराज का वाहन कहे जाने वाले भैसें को उस कपड़े से ढांक दें और उस धागे से यह कपड़ा बांध दें। इसके बाद जौं और गुड़ के लड्डू बनाकर उस बैल को खिला दें और अपनी परेशानी उस भैसें के कान में कहें। ऐसा करने से आप पर से शत्रु बाधा समाप्त हो जाएगी।
3. अगर आप अत्याधिक परेशानियों से घिरे हुए हैं तो आप नरक चतुदर्शी के दिन काले उड़द की दाल की खिचड़ी बनाकर इसको ठंडा करके इसके लड्डू बनाकर काले रंग की गाय को खिलाएं। अगर आपको कहीं पर भी काले रंग की गाय नहीं मिलती है तो आप यह लड्डू लाल रंग की गाय को भी खिला सकते हैं। इसके बाद प्रार्थना करें कि हम जो भी चीज गाय माता को खिला रहे हैं वह यमदेव और पितरों तक पहुंच जाए। ऐसा करने से आपको आपकी परेशानियों से जल्द ही छुटाकारा प्राप्त हो जाएगा।
4.यदि आप काफी समय से बिमार चल रहे हों और आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं हो पा रहा है तो नरक चतुदर्शी के दिन तिल के तेल से मालिश करें और स्नान करें और अपमार्ग के पौधे को अपने शरीर पर एक बार घूमाएं ऐसा करने से आपके शरीर के सभी रोग समाप्त हो जाएंगे और आपको स्वास्थय लाभ होगा और आपका वह रोग जल्द ही ठीक हो जाएगा।
5. यदि आप अत्याधिक मेहनत करते हैं और फिर भी आपको धनलाभ नहीं हो पा रहा तो आप नरक चतुदर्शी के दिन दीपक जलाने से पहले एक कपड़ा बिछाकर उस पर खील रखें और दीपक जलाएं ऐसा करने से आपको धन लाभ होने लगेगा। इतना ही नहीं यह टोटका अपनाने से आपको धन कमाने के नए - नए रास्ते भी मिलने लगेंगे।
6.नरक की घोर यातनाओं से बचने के लिए नरक चतुदर्शी के दिन 'दतो दीप: चतुर्दश्यो नरक प्रतिये मया। चतुर्वर्ति समायुक्त: सर्व पापा न्विमुक्तये' मंत्र का जाप करें और पीले रंग के वस्त्र धारण करें पूर्व दिशा की और मुख करके चर्तुमुखी दीपक जलाएं । ऐसा करने से आपको नरक की घोर यातनांए नहीं सहन करनी पड़ेगी और न हीं आपको अकाल मृत्यु प्राप्त होगी।
7.अगर आपकी कोई मनोकामना है जो काफी समय से पूरी नहीं हो पा रही है तो आप नरक चतुदर्शी के दिन हनुमान जंयती भी मनाई जाती है। इसलिए हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बलि को गुड़ और चने का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी।
8.अगर आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है या फिर आपके घर में बुरी शक्तियां हैं तो आपके घर में जो भी बुजुर्ग सदस्य है वह रात के समय एक दीपक जलाकर पूरे घर में घूमाए और फिर उस दीपक को घर से बाहर निकालकर घर से कहीं दूर ले जाकर रख दे। तब तक घर के अन्य सदस्य अंदर रहते हैं और उस दीपक को नहीं देखते हैं। इस दीपक को यम का दीपक कहा जाता है। ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मकता और बुरी शक्तियां घर से बाहर निकल जाती है।
9.यदि आपके खर्च बहुत अधिक होते हैं और आपके पास धन नहीं रूकता है तो नरक चतुदर्शी के दिन सबसे पहले लाल चंदन, गुलाब के फूल, और रोली की धूप और दीप दिखाकर पूजा करें और उसके बाद उन सभी सामग्री को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके खर्चों में कमीं आएगी और आपके पास धन रूकने लगेगा।
10. यदि आपको जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति नहीं हो रही है तो आप नरक चर्तुदर्शी के दिन हाथी को कुछ मीठा अवश्य खिलाएं यदि आप हाथी को कुछ मीठा नहीं खिला सकते तो इस दिन हाथी को गन्न तो अवश्य खिलाएं। ऐसा करने से आपको जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App