New Year 2020 / नए साल पर अपनी लव लाइफ को बनाएं और भी ज्यादा रोमांटिक, राशि के अनुसार जरूर करें ये उपाय

नए साल पर यदि आप कुछ उपायों को आजमाते हैं तो आप अपनी लव लाइफ की सभी परेशानियों को समाप्त कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं नए साल पर अपनी लव लाइफ को और भी ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए राशि के अनुसार क्या उपाय किए जा सकते हैं।;

Update: 2019-12-11 11:34 GMT

New Year 2020 नया साल प्रेमियों के लिए भी बहुत खास होता है। क्योंकि नए साल पर लोग अपने प्रेम को पाने के लिए कई तरह के कोशिशें करते हैं लेकिन नए साल पर कुछ उपाय करते हैं तो ने केवल आप अपने प्रेम को प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अपनी लव लाइफ को और भी ज्यादा रोमांटिक बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं नए साल पर अपनी लव लाइफ को और भी ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए राशि के अनुसार क्या उपाय किए जा सकते हैं।


नया साल 2020 मेष राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Aries Love Life Remedies)

मेष राशि के जिन जातको के प्रेमी उनसे रूठे हुए हैं उन्हें नए साल के पहले दिन से ही दूध में मिश्री मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में रोज अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से उनका रूठा हुआ प्रेमी जल्द ही मान जाएगा और आप दोनों के बीच के सभी झगड़े समाप्त हो जाएंगे।


 नया साल 2020 वृषभ राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Taurus Love Life Remedies)

यदि आपका प्रेमी किसी वजह से आपसे दूर है और आपको उसकी कमीं काफी परेशान करती है तो आपको मंगलवार के दिन गरीबों में सूर्यास्त के बाद फल अवश्य बांटने चाहिए। ऐसा करने आपकी यह समस्या जल्द से जल्द समाप्त हो जाएगी


नया साल 2020 मिथुन राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Gemini Love Life Remedies)

यदि आपके प्रेमी की सेहत अक्सर खराब रहती है तो आप किसी बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त में अपने प्रेमी को चांदी की अंगूठी में श्रीयंत्र धारण करवाएं। ऐसा करने से आपके प्रेमी न केवल सेहत ठीक होगी। बल्कि वह आपसे अपने दिल की सभी बातें भी कह पाएगा।


 नया साल 2020 कर्क राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Cancer Love Life Remedies)

कर्क राशि के जो जातक अक्सर प्रेम में धोखा खा जाते हैं या फिर जिन्हें अभी तक सच्चा प्यार नहीं मिला है। वह यदि इस साल राधा और कृष्ण जी की उपासना करें तो उन्हें न केवल उन्हें उनका प्रेमी मिलेगा बल्कि वह जीवनभर आपका साथ भी निभाएगा।


नया साल 2020 सिंह राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Leo Love Life Remedies)

यदि आप और आपके प्रेमी के बीच अक्सर छोटी - छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता है तो आप इस साल काले कपड़ों का उपयोग बिल्कुल भी न करें क्योंकि काला रंग शनिदेव का रंग माना जाता है और जो आपकी राशि के शत्रु भी हैं। इसलिए काले रंग का प्रयोग इस साल बिल्कुल भी न करें।


नया साल 2020 कन्या राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Virgo Love Life Remedies)

यदि आप और आपका प्रेमी अपने प्रेम संबंध को विवाह में बदलना चाहते हैं तो आप नए साल के किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार को माता लक्ष्मी और भगवान श्री हरि विष्णु की उपासना करें। ऐसा करने से आप दोनों की शादी जल्द ही हो जाएगी।


नया साल 2020 तुला राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Libra Love Life Remedies)

तुला राशि के जिन जातको का ब्रेकअप हो गया है या वह लोग जो अभी तक सिंगल हैं। उन्हें मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे बैठकर चंडी स्तोत्र का 43 दिन तक पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में नया प्रेम आ सकता है। 


नया साल 2020 वृश्चिक राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Scorpio Love Life Remedies)

यदि आपके प्रेमी को गुस्सा अधिक आता है तो रोजाना अपने भोजन से कुछ चिड़ियों को अवश्य डालें। ऐसा करने से आपके प्रेमी को मानसिक शांति प्राप्त होगी और उसका गुस्सा भी कम हो जाएगा। इतना ही नहीं यह उपाय करने से आपके बीच का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा।


नया साल 2020 धनु राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Sagittarius Love Life Remedies)

जिन विवाहित लोगों के जीवन में प्रेम की कमीं आ गई है। वह लोग शुक्ल पक्ष के गुरुवार को शहद किसी शीशी में पत्ति और पत्नी का नाम लिखकर डाल दें। ऐसा करने से पत्ति और पत्नी के बीच का प्रेम फिर वापस लौट आएगा। यह उपाय प्रेमी भी कर सकते हैं। 


नया साल 2020 मकर राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Capricorn Love Life Remedies)

मकर राशि के जिन जातको को अपनी लव लाइफ में किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो वह राधा कृष्ण के मंदिर में जाकर उन्हें 108 गेंदे के फूलों की माला अर्पित करें। ऐसा करने से उनकी लव लाइफ की सभी समस्या समाप्त हो जाएगी।


 नया साल 2020 कुंभ राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Aquarius Love Life Remedies)

कुंभ राशि के जो जातक चाहते हैं कि उन्हें प्रेम में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए और वह एक दूसरे से कभी अलग न हों तो वह नए साल के पहले सोमवार को किसी भी मंदिर में जाकर भगवान शिव और मां पार्वती का गठबंधन करें। ऐसा करने से वह जीवन में कभी भी अलग नहीं होंगे


नया साल 2020 मीन राशि लव लाइफ के उपाय (New Year 2020 Pisces Love Life Remedies)

मीन राशि के जो जातक चाहते हैं उनकी लव लाइफ हमेंशा ही रोमांटिक बनी रहे वह लोग शुक्ल पक्ष के गुरुवार को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उन्हें पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी लव लाइफ में भी मिठास घुल जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News