New Year 2020 : अंक ज्यातिष के अनुसार जानिए साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 6 वालों की पारिवारिक स्थिति

New Year 2020 अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2020 का योग 4 बनता है जिसका स्वामी राहु है और मूलांक 6 (Mulank 6) वालों का स्वामी शुक्र है। शुक्र और राहु दोनों ही आपस में मित्र माने जाते हैं। ऐसे में कैसी रहने वाली है अंक ज्यातिष (Ank Jyotish) के अनुसार साल 2020 में मूलांक 6 वालों की पारिवारिक स्थिति आइए जानते हैं......;

Update: 2019-12-26 04:51 GMT

New Year 2020 अंक ज्योतिष के अनुसार नए साल मूलांक 6 (Mulank 6) वालों को इस साल कई खुशखबरी मिलने वाली है। पारिवारिक दृष्टिकोण से भी साल 2020 इन्हें कई लाभ दे सकता है। इस साल आपके पारिवार के सभी सदस्यों का तालमेल बहुत ही जबरदस्त रहने वाला है तो चलिए जानते हैं अंक ज्यातिष (Numerology) के अनुसार साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 6 वालों की पारिवारिक स्थिति


नए साल पर मूलांक 6 वालों की पारिवारिक स्थिति (New Year Numerology Mulank 6 Family Horoscope)

यदि आपका जन्म 6,15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 बनता हैं। मूलांक 6 वालों का स्वामी शुक्र है। यदि बात करें मूलांक 6 वालों की पारिवारिक स्थिति की तो इस साल इनके संबंध अपने परिवार में पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छे रहने वालें है। पारिवारिक दृष्टि कोण से एक सुंदर वर्ष आपकी और बढ़ रहा है।जिसका आपको खुले दिल से अभिनंदन करना चाहिए। आपका जिन लोगों से इनके संबंध टूट गए थे या फिर जिन लोगों के साथ इनका कोई विवाद चल रहा था।

वह इस साल सुलझ जाएगा। इस साल इन्हें मित्रों के सहयोग से अत्याधिक फायदा पहुंचेगा।इस साल इनके कोई नए मित्र भी बन सकते हैं। जिनकी वजह से इन्हें भविष्य में अत्याधिक लाभ भी पहुंचेगा। इस साल इन्हें अपने पारिवारिक सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा। इस साल इनके माता के आर्शीवाद से इनके भाग्य में और भी अधिक वृद्धि होगी। इस साल आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। परिवार के सभी सदस्य अपने मन की बातों को एक दूसरे के साथ सांझा भी करेंगे और पुराने विवाद सुलझाने के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगे।

आप और आपके परिवार के सभी सदस्य इस साल किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। जिसकी वजह से परिवार के सभी सदस्यों के मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। इस साल आपके परिवार के सुख साधनों में भी तेजी के साथ वृद्धि होगी और नया भवन, भूमि या वाहन लेने की इच्छा भी पूर्ण होगी। यदि आपके दापंत्य जीवन की बात की जाए तो यह साल आपका सामान्य रहेगा। इस साल कई सुंदर पल आप अपने जीवनसाथी के साथ बिताएंगे।


जिसकी वजह से आप काफी संतुष्ट भी रहेंगे। लेकिन आप इस साल अपने जीवनसाथी पर शक और संदेह भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सावधान रहना चाहिए और ऐसे कार्यों से दूर रहना चाहिए जो आप और आपके जीवनसाथी के बीच में शक और संदेह को उत्पन्न करे। यदि संतान की बात करें तो इस साल आपको अपनी संतान की सेहत पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। यदि वह छोटी है तो आपको उसकी सेहत को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए।

इस साल आपकी संतान को निमोनिया और टायफाइड जैसी बीमारीयां होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। इसके अलावा यदि आपकी संतान विवाह योग्य है तो इस साल उसका विवाह होने का भी कोई योग नहीं बन रहा है। इसके साथ ही यदि आपकी संतान सरकारी नौकरी का प्रयास कर रही है तो उसे सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News