New Year 2020 : अंक ज्यातिष के अनुसार जानिए साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 8 वालों की पारिवारिक स्थिति
New Year 2020 अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2020 में मूलांक 8 (Mulank 8) वालों की पारिवारिक स्थिति मिली जुली रहेगी। जिसकी वजह से इन्हें मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है तो चलिए जानते हैं क ज्यातिष (Ank Jyotish) के अनुसार साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 8 वालों की पारिवारिक स्थिति;
New Year 2020 अंक ज्योतिष की बात की जाए तो साल 2020 पर राहु का पूरा प्रभाव रहेगा। क्योंकि साल 2020 का योग करने पर जो संख्या बनती है वह 4 है जिसका स्वामी राहु है। ऐसे में मूलांक 8 (Mulank 8) वालों को अपने परिवार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तो चलिए जानते हैं अंक ज्यातिष (Numerology) के अनुसार साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 8 वालों की पारिवारिक स्थिति
नए साल पर मूलांक 8 वालों की पारिवारिक स्थिति (New Year Numerology Mulank 8 Family Horoscope)
यदि आपका जन्म 8,17 या 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 बनता हैं। मूलांक 8 वालों का स्वामी शनि है। यदि पारिवारिक स्थिति की बात करें तो मूलांक 8 वालों के लिए यह साल काफी शुभ कहा जा सकता है। इस साल पत्ति और पत्नी के बीच में चली आ रही पुरानी सभी गलतफहमियां परिवार के किसी सदस्य के द्वारा दूर हो जाएंगी। इसके साथ ही इस मूलांक के जो लोग विवाह करना चाहते हैं। उनका जुलाई के बाद विवाह अवश्य ही हो जाएगा।
लेकिन इस साल आपको अपनी माता की और से किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस साल अपनी माता के साथ संबंधों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि इस साल आपका अपनी माता से किसी प्रकार का कोई विवाद संभव है। इसके साथ ही आपकी माता का स्वास्थय भी अत्याधिक खराब रह सकता है। वहीं यदि आपका पैतृक संपत्ति का कोई पुराना विवाद चल रहा था तो वह इस साल आसानी से सुलझ सकता है।
आपके परिवार या ससुराल में इस साल किसी का विवाह भी हो सकता है। इसके साथ ही इस मूलांक के जो लोग काफी समय से फैमिली प्लानिंग कर रहे थे उनके घर में इस साल किलकारियां गूंज सकती है। इसके साथ ही आपके अपनी सास के साथ भी संबंध खराब हो सकते हैं। जिसके कारण आप और आपके जीवनसाथी के बीच में किसी प्रकार का तनाव भी उत्पन्न हो सकता है। जीवनसाथी को कोई पुरानी बिमारी इस साल में परेशान कर सकती है।
वैसे आप इस साल अपनी फैमली के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। इसके साथ ही इस साल आपके घर पर भी रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहेगा। जिसकी वजह से आपके परिवार में चल रहा कुछ तनाव का माहौल कम होगा। वैसे इस साल किसी रिश्तेदार की वजह से आपका पारिवारिक कलह भी समाप्त हो सकता है। जून, जुलाई और सितंबर के महीने में माता और जीवनसाथी की सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतें।
इसके अलावा परिवार की सभी जिम्मेदारियों को निभाने में आप पूरी मेहनत करेंगे। जिसकी वजह से आपके कुछ कामों को इस साल सरहाया भी जा सकता है। वहीं कई बार आप परिवार की और से मानसिक कष्ट को भी महसूस करेंगे। जिसकी वजह से आपका स्वास्थय भी खराब हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App