New Year 2020 : नए साल पर पढा़ई में आने वाली सभी रूकावटों को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय

नया साल आते ही सभी विद्यार्थी अपनी- अपनी परीक्षाओं की तैयारी में लग जाते हैं, लेकिन अत्याधिक मेहनत करने के बाद भी उनकी पढ़ाई में कुछ न कुछ रुकावटें आती ही रहती है तो चलिए जानते हैं नए साल पर ऐसे क्या उपाय करें जिससे पढ़ाई में आने वाली सभी रूकावटें दूर हो जाएं;

Update: 2019-12-11 11:32 GMT

New Year 2020 / नए साल आते ही लोग अपनी योजनाओं के अनुसार अपने- अपने कामों में लग जाते हैं। विद्यार्थीयों के लिए भी नया साल अति महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि साल की शुरुआत में परीक्षाएं भी शुरू हो जाती है। लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो अत्याधिक मेहनत करने के बाद भी अच्छे अंकों को प्राप्त नहीं कर पाते लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी पढ़ाई में आने वाली सभी रूकावटों को दूर कर देंगे तो चलिए जानते हैं नए साल पर पढा़ई में आने वाली सभी रूकावटों को दूर करने के उपाय


नए साल पर परीक्षा में सफल होने के उपाय (Naye Saal Mai Pariksha Mai Safal Hone Ke Upay)

1. यदि आप पढ़ाई में अत्याधिक कमजोर हैं तो आपको नए साल के पहले दिन से सुबह उठकर अपने घर के बुजुर्गों और माता पिता के चरण स्पर्श अवश्य करने चाहिए। ऐसा करने से आपके गुरु, सूर्य और चंद्रमा मजबूत होंगे। जिसकी वजह से आपका फोकस पढ़ाई की और पूरी तरह से रहेगा।

2. अगर आप अपनी पढ़ाई में अत्याधिक मेहनत करते हैं। लेकिन आपको अपना पढ़ा हुआ कुछ भी याद नहीं रहता तो नए साल के पहले दिन मां सरस्वती की पूजा करें और उनकी पूजा में ऊं ऐं नम: मंत्र का जाप अवश्य करें। ऐसा करने से आपकी बुद्धि तीक्ष्ण हो जाएगी और आपको कुछ भी याद रखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

3. जब भी आप पढ़ने बैठें तो अपनी पढ़ने वाले स्थान पर एक दीपक जलाएं और सुगंधित अगरबत्ती जलाएं। इसके बाद पूर्व दिशा की और ही मुख करके पढ़ें। ऐसा करने से आपकी पढ़ाई में आने वाली सभी प्रकार की बाधा समाप्त हो जाएगी।

4.नए साल के पहले दिन से ही रोज स्नान करने के बाद अपने माथे पर केसर का तिलक अवश्य लगाएं। ऐसा करने से आपका गुरु ग्रह मजबूत होगा। गुरु को ज्ञान का कारक माना जाता है।इससे आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी।

5.यदि आपको अपनी पढ़ाई के किसी सबजेक्ट से अत्याधिक डर लगता है और जब भी आप उसे पढ़ने बैठते हैं तो आपको कुछ भी समझ नहीं आता तो इसके लिए आप एक फिटकरी का टूकड़ा हमेशा अपनी जेब में रखें। ऐसा करने से आपका यह डर समाप्त हो जाएगा।


6. जब भी आप पढ़ने के लिए अपनी स्टडी टेबल पर बैठें तो पांच तुलसी के पत्ते अपनी मेज पर अवश्य रखें और बीच- बीच में उनमें से एक पत्ता ग्रहण भी करते हैं। ऐसा करने से आपकी पढ़ाई में एकाग्रता भंग नहीं होगी और आप पूरी तरह से पढ़ाई में फोकस कर सकेंगे।

7. अगर आप अत्याधिक बीमार रहते हैं या फिर आपको अत्याधिक डर लगता है तो नए साल पर किसी शुभ दिन चार मुखी या छह मुखी रुद्राक्ष अवश् धारण करें। ऐसा करने से आपकी सेहत तो ठीक रहेगी साथ ही आपका डर भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।

8.यदि आप अत्याधिक मेहनत करते हैं और फिर भी आपके परीक्षा में अंक अच्छे नहीं आते तो नए साल के पहले सोमवार के दिन बेल की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर अपने गले में धारण करें। ऐसा करने से आपको अवश्य ही लाभ होगा।

9.नए साल पर जो भी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वह यदि पूरा साल पक्षियों को मक्का और बाजरा खिलाएंगे तो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी।

10. अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सूर्य को ताबें के लोटे से लाल चंदन मिलाकर अर्घ्य अवश्य देना चाहिए और इसके बाद ही परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। ऐसा करने से आप उस सरकारी नौकरी की परीक्षा में अवश्य ही सफल हो जाएंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News