Saturn Transit 2020 Predictions : शनि का गोचर, जानिए कुंभ राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल
Saturn Transit 2020 Predictions शनि के गोचर (Saturn Transit ) के कारण कुंभ राशि के जातको शनि की साढ़ेसाती का प्रथम चरण आरंभ हो जाएगा, जिसका के कारण इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पडे़गा। शनि (Shani) का मुख्य रूप से प्रभाव कुंभ राशि के करियर, स्वास्थय, परिवारिक जीवन और प्रेम जीवन पर पड़ने वाला है तो चलिए जानते हैं कैसा रहने वाला है कुंभ राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल;
Saturn Transit 2020 Predictions शनि का गोचर मकर राशि (Saturn Transit in Capricorn) में 24 जनवरी को होने जा रहा है। जिसकी वजह से कुंभ राशि के जातको के करियर, पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं इस समय में इन पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) का प्रभाव भी रहेगा तो चलिए जानते हैं कैसा रहने वाला है कुंभ राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल
शनि गोचर 2020 कुंभ राशि का करियर (Saturn Transit 2020 For Aquarius Career)
शनि के गोचर के कारण कुंभ राशि के जातको के करियर की बात करें तो यह सामान्य ही रहने वाला है। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय में संभलकर चलने की आवश्यकता है। यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपको संभलकर चलने की आवश्यकता है। इस समय में आप और आपके पार्टनर के बीच के रिश्ते खराब हो सकते हैं। वहीं यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको नौकरी में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आपका इस समय में आपने अपने उच्च अधिकारियों के साथ भी झगड़ा हो सकता है।
शनि गोचर 2020 कुंभ राशि का पारिवारिक जीवन (Saturn Transit 2020 For Aquarius Family Life)
यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो आप इस समय में काम दबाब अधिक रहेगा। जिसके कारण आप अपने परिवार को समय न दे पांए लेकिन परिवार का मोहौल ठीक रहेगा आपने माता पिता की सेहत का ख्याल रखें लव मैरिज होने का चांस ज्यादा है। वहीं जिन लोगों का विवाह अभी तक नहीं हुआ है उनका विवाह होने के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही कुंभ राशि के जिन विवाहित जातको को संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुई है उन्हें इस समय में संतान की प्राप्ति हो सकती है।
शनि गोचर 2020 कुंभ राशि का स्वास्थय (Saturn Transit 2020 For Aquarius Health)
कुंभ राशि के जातको को अपने स्वास्थय के प्रति इस समय में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतनी चाहिए। क्योंकि इस समय में आपका स्वास्थ खराब रह सकता है। आपको इस समय में सिर दर्द और बदन दर्द जैसी कई समस्या हो सकती है वहीं आपको बुखार की समस्या भी अधिक रह सकती है। आपका इस समय में अपनी सेहत के ऊपर खर्च अधिक हो सकता है। इसलिए शनि के इस गोचर काल में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
शनि गोचर 2020 कुंभ राशि का प्रेम जीवन (Saturn Transit 2020 For Aquarius Love Life)
शनि गोचर के कारण आपको अपने प्रेम संबंधों में भी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आप और आपके प्रेमी के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति आ सकता है। जिसकी वजह से आप दोनों के बीच में गलतफहमियां बढ़ सकती है। इतना ही नहीं इस समय में जो लोग अपने प्रेम संबंधों को शादी में बदलना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय ठीक नहीं है। शनि के इस राशि परिवर्तन के कारण आपकी वाणी में कटूता आ जाएगी जिसकी वजह से आप अपने प्रेमी को कुछ गलत भी बोल सकते हैं।