Saturn Transit 2020 Predictions : शनि का गोचर, जानिए धनु राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल

Saturn Transit 2020 Predictions शनि का गोचर मकर (Saturn Transit In Capricorn)राशि में होने का कारण धनु राशि के जातको पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) का दूसरा चरण प्रारंभ हो जाएगा जो इनके करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन पर भी असर डालेगा तो चलिए जानते हैं ऐसे में कैसा रहेगा धनु राशि के जातको का करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल;

Update: 2020-01-23 04:56 GMT

Saturn Transit 2020 Predictions शनि का गोचर (Saturn Transit) धनु राशि के जातको के दूसरे भाव मे हो रहा है। जिसकी वजह इन्हें कई प्रकार का लाभ हो सकता है। शनि का यह गोचर 24 जनवरी 2020 (24 January 2020) को होने जा रहा है। ऐसे में कैसा रहेगा धनु राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल आइए जानते हैं


शनि गोचर 2020 धनु राशि का करियर (Saturn Transit 2020 For Sagittarius Career)

शनि को गोचर के कारण धनु राशि के जातको करियर में इस समय सफलता प्राप्त हो सकती है। इस समय में चाहें आप नौकरी करते हों या व्यापार आपकी आय अवश्य ही बढ़ेगी। लेकिन यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके साथ ही नौकरी करने वाले जातको को भी मेहनत के बाद ही सफलता प्राप्त होगी। लेकिन इस साल आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी।


शनि गोचर 2020 धनु राशि का पारिवारिक जीवन (Saturn Transit 2020 For Sagittarius Family Life)

धनु राशि के पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस समय में परिवार में चली आ रही सभी समस्याएं इस साल में खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही आपके परिवार में खुशिया बनी रहगी। शनि के गोचर के कारण इस साल आपके परिवार में शुभ और मांगलिक कार्य भी होंगे। इसके साथ ही आपके घर में कोई नया मेहमान भी आ सकता है। लेकिन जीवनसाथी के साथ रिश्तों को लेकर आपको सावधानी बरतनी चाहिए आपको उनसे इस समय में कई बार झगड़ा हो सकता है।


शनि गोचर 2020 धनु राशि का स्वास्थय (Saturn Transit 2020 For Sagittarius Health)

शनि के गोचर के कारण आपको इस साल वैसे तो कोई बीमारी नहीं होंगी। लेकिन कई बार आपको मौसमी बीमारी हो सकती है। इसके साथ ही आपको इस साल में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्या भी हो सकती है। यदि आप वाहन चलाते हैं तो आपको वाहन सावधानी से चलाना चाहिए। क्योंकि आपके साथ दुर्घटना के योग इस साल में बन रहे हैं। वहीं कई बार आपको मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है।


शनि गोचर 2020 धनु राशि का प्रेम जीवन (Saturn Transit 2020 For Sagittarius Love Life)

शनि का यह गोचर आपके प्रेम संबंधों के लिए मिला जुला रहने वाला है। आपके प्रेमी में इस समय में गुस्सा अधिक बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आपका उनसे कई बार झगड़ा भी होगा। इसके साथ ही जो लोग अपने प्रेम संबंधों को विवाह में बदलना चाहते हैं। उनके लिए यह साल काफी अच्छा है। वहीं यदि आप अपने प्रेमी को किसी भी प्रकार का धोखा दे रहे हैं तो आपको इस समय में सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि आपका यह राज इस साल में खुल सकता है।  

Tags:    

Similar News