Sawan 2019 : श्रावण मास शुरू, जानें शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए
भगवान भोलेनाथ का प्रिय महिना श्रावण मास की शुरुआत हो गई है, शिव मंदिरों में महाकाल के भक्तों का तांता लगा हुआ है और भक्त शंकर जी का अभिषेक कर रहे हैं, भागं-धतूरे और शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं, ऐसे में कम लगो जानते हैं कि शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए , आइये जानते हैं इन वस्तुओं के बारे में।;
श्रावण मास यानी सावन का महिना आज से शुरू हो गया है। शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जा रही है। उज्जैन के महाकाल मंदिर के पंडित दयानंद शास्त्री जी ने बताया कि सुबह 5 बजे से मंदिर में महाकाल के भक्तों का तांता लगा हुआ है और भक्त शंकर जी प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का अभिषेक कर रहे हैं, शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं, भांग-धतूरे आदि भगवान शिव की प्रिये वास्तु उन्हें भेंट कर रहे हैं। ऐसे में कम लगो जानते हैं कि शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि जितनी प्रिये वास्तु भगवान शिव को चढ़ाई जाती है उससे कई गुणा उनकी ना पसंद का ध्यान रखना होता है। शिवपुराण के अनुसार शिव भक्तों को शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए इस बारे में बता रहे हैं पंडित दयानंद शास्त्री जी...
केतकी के फूल
भगवान शिव के श्राप के कारण केतकी की फूल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहिए।
तुलसी
तुलसी के श्राप के कारण शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाये जाते।
नारियल का पानी
देवताओं के पदार्थ को ग्रहण नहीं किया जाता इसलिए शिवलिंग पर हरे नारियल का पानी नहीं चाहिए।
हल्दी
हल्दी स्त्रियों के प्रयोग की वास्तु है इसलिए हल्दी शिवलिंग पर नहीं चढ़ानी चाहिए।
कुमकुम या सिंदूर
भगवान शिव विनाशक हैं और कुमकुम-सिंदूर विवाहित की निशानी है इसलिए शिवलिंग पर कुमकुम-सिंदूर नहीं चढ़ाने चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App