Shani Sade Sati 2020 Effects / वृश्चिक राशि पर शनि साढ़े साती का प्रभाव, जानिए राशिफल 2020

Shani Sade Sati 2020 Effects / शनि साढ़े साती 2020 का वृश्चिक राशि पर प्रभाव: शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित वृश्चिक राशि के जातको साल 2020 में राहत मिलने वाली है क्योंकि शनि के साल 2020 में गोचर (Saturn Transit 2020) करने के साथ ही वृश्चिक (Scoripo) राशि के जातको पर शनि साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जाएगा, जो इनके लिए काफी शुभ है तो आइए जानते हैं ऐसे में कैसी रहेगी वृश्चिक राशि की नौकरी, व्यापार और लव लाइफ;

Update: 2019-12-10 11:58 GMT

Shani Sade Sati 2020 Effects / शनि साढ़े साती 2020 का वृश्चिक राशि पर प्रभाव: वृश्चिक राशि के जातको पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव साल 2020 में पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।क्योंकि शनि के मकर राशि में गोचर करने के साथ ही इन पर से शनि की साढ़ेसाती उतर जाएगी। शनि साल 2020 में 24 जनवरी 2020 (24 January 2020) को धनु राशि से मकर राशि में गोचर (Shani Transit on Capricorn) करेगा तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के जातको की नौकरी, व्यापार और लव लाइफ की स्थिति


शनि साढ़ेसाती 2020 वृश्चिक राशि की नौकरी पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Scoripo Job)

वृश्चिक राशि के जो लोग सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं । उन्हें इस साल में सफलता अवश्य ही प्राप्त हो जाएगी। इस साल आपके उच्च अधिकारी आपके काम से काफी खुश रहेंगे और आपके काम की सरहाना भी करेंगे। इसके साथ ही आपका यदि प्रमोशन काफी समय से रूका हुआ था तो वह भी इस समय में आपको मिल जाएगा। लेकिन शनि के इस गोचर काल में आपको ज्यादा भाग्य पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। क्योंकि इस साल आपका भाग्य आपका साथ कम ही देगा। आपकी की गई मेहनत से ही आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। इसलिए मेहनत करने में बिल्कुल भी पीछे न हटें।


शनि साढ़ेसाती 2020 वृश्चिक राशि के बिजनेस पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Scoripo Business)

वृश्चिक राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं। उन्हें नए- नए बिजनेस प्रपोजल मिल सकते हैं। यदि आप किसी व्यापार में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए यह समय शुभ है। इस इंवेस्टमेंट से आपको आने वाले समय बहुत लाभ प्राप्त हो सकता है। लेकिन आंख बंद करके कहीं पर इंवेस्टमेंट न करें और न हीं किसी के कहने पर इंवेस्ट करें। इसकी पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें और अपने बड़ों से इसके लिए अवश्य ही सलाह कर लें। वृश्चिक राशि के जो जातक पार्टनरशिप में बिजनेस करत हैं वह लोग पार्टनर के साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा रियल स्टेट का बिजनेस करने वालों को इस समय में अत्याधिक लाभ होगा।


शनि साढ़ेसाती 2020 वृश्चिक राशि की लव लाइफ पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Scoripo Love Life)

वृश्चिक राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं उन्हें अपने पार्टनर के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहिए। इस समय में आपको अपने पार्टनर से कोई भी बात नहीं छिपानी चाहिए अन्यथा किसी गलतफहमी के कारण आपका ब्रेकअप हो सकता है। आपको अपने पार्टनर के साथ इस समय में पूरी निष्ठा और वफादारी रखनी चाहिए। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आपके लिए यह साल बिल्कुल भी ठीक नही है। शादीशुदा लोगों के लिए साल 2020 कई प्रकार की खुशियां लेकर आ रहा है। इस समय में आप और आपके जीवनसाथी के बीच में नजदीकियां बढ़ेंगी। आपकी वैवाहिक जीवन में शनि की साढ़ेसाती की वजह से जो भी समस्याएं आ रही थी वह सभी अब समाप्त हो जाएंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News