Surya Grahan 2019 : सूर्य ग्रहण के सूतक काल की सावधानियां

Surya Grahan 2019 : सूर्य ग्रहण के सूतक काल (Sutak Time) में भगवान की मूर्ति को स्पर्श और मूर्ति पूजन नहीं करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार सू्र्य ग्रहण के सूतक काल से ही वातावरण अशुद्ध हो जाता है। इसलिए ग्रहण खत्म होने पर पहले मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराकर ही पूजा करनी चाहिए।;

Update: 2019-07-01 05:29 GMT

Surya Grahan 2019 : सूर्य ग्रहण के सूतक काल (Sutak Time) को गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है। सूर्य ग्रहण की बात करें तो इसका असर न केवल मनुष्यों पर बल्कि पूरी प्रकृति पर पड़ता है। सूर्य ग्रहण 2019 (solar Eclipse 2019) में 2 जुलाई 2019 (2 July 2019) यानी मंगलवार के दिन पड़ेगा। लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। लोग सूर्य ग्रहण पर काफी सावधानियां बरतते हैं । लेकिन क्या आपको पता है कि सूर्य ग्रहण का असर सूर्य ग्रहण के सूतक काल से ही प्रारंभ हो जाता है। सूर्य ग्रहण के सूतक काल से ही सूर्य की सभी सावधनियों ( Surya Grahan Ki Savdhaniya) का ध्यान रखना चाहिए । अगर आप सूर्य ग्रहण के सूतक काल की इन सावधानियों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे । तो चलिए जानते हैं क्या है सूर्य ग्रहण के सूतक काल की सावधानियां... 

सूर्य ग्रहण के सूतक काल की सावधानियां ( Surya Grahan Sutak Kaal Ki Savdhaniya)


1.सूर्य ग्रहण के सूतक काल में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत न करें । शास्त्रों के अनुसार सू्र्य ग्रहण में किसी भी शुभ कार्य को करने से उसके उचित परिणाम नहीं मिलते।

2.सूर्य ग्रहण के सूतक काल में भगवान की मूर्ति को स्पर्श और मूर्ति पूजन नहीं करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार सू्र्य ग्रहण के सूतक काल से ही वातावरण अशुद्ध हो जाता है। इसलिए ग्रहण खत्म होने पर पहले मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराकर ही पूजा करनी चाहिए।

3.सूर्य ग्रहण पर भोजन न करें । क्योंकि सूर्य ग्रहण के काल में विषैले पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है। जो शरीर को नुकसान दे सकते हैं।

4.सूर्य ग्रहण के सूतक काल में सभी खाने पीने की चीजों में तुलसी दल डाल दें जिससे सभी विषैले जीव नष्ट हो सके । लेकिन तुलसी के पत्तों को सूर्य ग्रहण के सूतक काल में न तोड़े ।

5.सूर्य ग्रहण के सूतक काल में सिलाई और कढ़ाई का काम बिल्कुल भी न करें । क्योंकि शास्त्रों में सूर्य ग्रहण के सूतक काल में सिलाई और कढ़ाई का काम करना मना है।


6.सूर्य ग्रहण के सूतक काल में किसी से भी शारीरीक संबंध न बनांए नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। इतना ही नहीं इस समय आपकी होने वाली संतान को भी कष्ट हो सकता है।

7. सूर्य ग्रहण के सूतक काल में किसी सूनसान जगह या कब्रिस्तान से न गुजरें क्योंकि इस समय नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है। जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं।

8.जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर है। उन्हें सूर्य ग्रहण के सूतक काल में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

9.सूर्य ग्रहण के सूतक काल में किसी भी प्रकार के व्यस्न का प्रयोग न करें नहीं तो आपको शारीरीक रूप से इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकत है।

10.सूर्य ग्रहण के सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनें की आवश्यकता होती है। इस समय किसी भी गर्भवती महिला को भोजन पकाना, खाना , सिलना या काटने जैसे कोई भी काम नहीं करने चाहिए नहीं तो गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान हो सकता है।

Full View

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News