Tulsi Vivah Ke Upay : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय, हमेशा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन सुखमय
Tulsi Vivah Ke Upay: जिस कन्या का विवाह न हो रहा हो वह सात साबुत हल्दी की गांठ , थोड़ा सा केसर थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल किसी पीले कपड़े में बांधकर किसी विष्णु मंदिर में ले जाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और उनसे अपने विवाह के लिए प्रार्थना करें।;
Tulsi Vivah अगर आपको यह लगता है कि किसी बुरी शक्ति के कारण आपके वैवाहिक जीवन में कलह है तो आप तुलसी विवाह से एक दिन पहले कुछ तुलसी के पत्ते तोड़कर उसे पानी में रख दें और तुलसी विवाह के दिन उस पानी को घर के मुख्य द्वार पर डाल दें। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक शक्ति समाप्त हो जाएगी।
तुलसी विवाह के उपाय (Tulsi Vivah Ke Upay)
1. अगर आपका वैवाहिक सुखमय नहीं है तो आपको पति या पत्नी में से कोई एक तुलसी विवाह के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे गाय के घी का या फिर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद यह दीपक आपको रोज जलाना है। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय हो जाएगा।
2. तुलसी विवाह के दिन तुलसी विवाह कराने के बाद ऊं नमों भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। ऐसा करने से आप और आपके जीवनसाथी के बीच में चल रहा झगड़ा समाप्त हो जाएगा।
3. तुलसी विवाह के दिन आपको राधा कृष्ण की आलिंगन वध तस्वीर अपने शयनकक्ष में लगाएं। ऐसा करने से आप और आपकी पत्नी के बीच में प्यार बढ़ेगा।
4. तुलसी विवाह के दिन महिलाओं को तुलसी के पौधे के नीचे चमेली के तेल का दीपक जलाकर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से भी आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
5. जिस कन्या का विवाह न हो रहा हो वह सात साबुत हल्दी की गांठ , थोड़ा सा केसर थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल किसी पीले कपड़े में बांधकर किसी विष्णु मंदिर में ले जाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और उनसे अपने विवाह के लिए प्रार्थना करें।
6. जिस लड़के विवाह में रूकावटें आ रही हैं। वह तुलसी विवाह के दिन व्रत रखकर जिस समय शालिग्राम का तुलसी जी से विवाह हो रहा हो उस समय शालिग्राम को हाथ में उठाकर उनके फेरें कराएं और फेरों के बाद उनका कोई वस्त्र अपने पास रखें और कलंगी चढ़ाएं। ऐसा करने से उस लड़के विवाह की सभी रूकावटें समाप्त हो जाएगी।
7. तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को चढ़ाया गया श्रृंगार और चुन्नी किसी सुहागिन स्त्री को दान दे दें या फिर माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर उनको चढ़ाकर उनसे वैवाहिक सुख की प्रार्थना करें। ऐसा करने से भी आपके वैवाहिक जीवन में सुख की वृद्धि होगी।
8.अगर आपको यह लगता है कि किसी बुरी शक्ति के कारण आपके वैवाहिक जीवन में कलह है तो आप तुलसी विवाह से एक दिन पहले कुछ तुलसी के पत्ते तोड़कर उसे पानी में रख दें और तुलसी विवाह के दिन उस पानी को घर के मुख्य द्वार पर डाल दें। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक शक्ति समाप्त हो जाएगी।
9. यदि किसी कन्या को मनचाहा वर प्राप्त करना है तो उसे तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को लाल को रंग की चुन्नी अवश्य उड़ानी चाहिए और अगले दिन उस चुन्नी को हमेशा अपने पास संभाल कर रखें। ऐसा करने से आपको मनचाहे वर की प्राप्ति होगी।
10. तुलसी विवाह के दिन भगवान नारायण की तस्वीर और तुलसी के ग्यारह पत्ते अपने सोने वाले कमरे में रखें।ऐसा करने से आप और आपके साथी में प्रेम बढ़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App