Weekly Horoscope 16 September To 22 September 2019 : साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 सितंबर 2019
Weekly Horoscope 16 September 2019 To 22 September 2019 (साप्ताहिक राशिफल 16 सितंबर से 22 सितंबर 2019) इस सप्ताह की शुरुआत 16 सितंबर को अश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि से हो रही है, इस पितृ पक्ष का तीसरा श्राद्ध है, 17 सितंबर को सूर्य का गोचर है जिसे कन्या संक्रांति कहते हैं, इस दिन विश्वकर्मा पूजा और गणेश चतुर्थी व्रत भी है, 19 सितंबर को पंचमी श्राद्ध है, 20 को चंद्र षष्ठी व्रत है, 21 सितंबर को रोहिणी व्रत, महालक्ष्मी व्रत है और 22 सितंबर को कालाष्टमी व्रत है, इस दिन अष्टमी श्राद्ध है और जीवित पुत्रिका श्राद्ध भी है, इसलिए यह सप्ताह ज्यादा खास बन गया है। इसके साथ ही ग्रहों की चाल भी खास ध्यान रखना होगा कोई भी कार्य करने से पहले, इसलिए आपको अपना साप्ताहिक राशिफल 2019 जान लेना चाहिए...;
Weekly Horoscope 16 September 2019 To 22 September 2019 (साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 सितंबर 2019) श्राद्ध कर्म 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, इस दौरान 17 सितंबर को सूर्य का राशि परिवर्तन भी हो रहा है, ऐसे में कई शुभ अशुभ संयोग भी बन रहे हैं, इसलिए कोई भी शुभ काम करने से पहले आप अपना साप्ताहिक राशिफल जरूर जान लें, ताकि आप अशुभ चीजों से बच सको...
टिप्स ऑफ दी वीक (Tips Of The Week)
मोह के बिना दुख होता ही नहीं। जब भी दुख होता है, मोह के कारण ही होता है। किसी भी कार्य को करने से पहले ही हम उसके परिणाम के साथ जुड़ जाते हैं और अगर इस कार्य का परिणाम हमारी सोच के अनुसार न हो तो हम हताश और दुखी हो जाते हैं। कार्य करना हमारे हाथ में जरूर होता है मगर उसका फल हमारी इच्छानुसार मिलना हमारे वश में नहीं होता। इसलिए बेहतर है कि हम पूरे मन से कार्य को अंजाम दें और फिर जो भी परिणाम मिले, उसे भी सहर्ष स्वीकार करें।
मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल)
शुरू किए गए कार्य का परिणाम मिलने में विलंब होगा। सफलता मिलने में कठिनाइयां और देरी हो सकती है। आप अपने लक्ष्य की तरफ केंद्रित न रह पाएंगे और तनाव महसूस करेंगे। यह आपके हित में होगा कि अपने प्रयासों का मुआयना करते हुए अपनी गलतियों को समझें।
शुभ रंग-पीला
शुभ अंक-21
वृष (20 अप्रैल – 20 मई)
आप तनावभरी स्थिति में से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अपने अतीत में की गई गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ने की पूरी कोशिश में जुटे हैं मगर आप आगे ना बढ़ पाने के कारण तनाव और निराशा का सामना कर रहे हैं। तय की गई यात्रा में देरी या कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ रंग-सिलवर चमकीला, सफेद
शुभ अंक-6
मिथुन (21 मई - 20 जून)
आपको कई नई जिम्मेदारियों के साथ-साथ एक नई पदवी मिलने की उमीद है। अगर आप इस दुविधा में हैं कि अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर नई नौकरी को अपनाएं या नहीं, तो यह कार्ड आपको सलाह देता है कि कृपया अपनी जरूरतों और सोच का मुआयना करते हुए किसी तरह का निर्णय लें।
शुभ रंग-पीला
शुभ अंक- 1
कर्क (21 जून - 22 जुलाई)
आपको ऐसी देरी और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए आपने पहले से तैयारी न की हो। आपके और आपके पार्टनर में किसी तरह की असहमति की आशा बन रही है। आपको अपने सहयोगी पार्टनर से किसी तरह का धोखा मिलने की उम्मीद है। कृपया हर तरह की कागजी कार्रवाई को ध्यानपूर्वक करें।
शुभ रंग-भूरा
शुभ अंक-3
सिंह (23 जुलाई - 22 अगस्त)
आप नए कार्य करने और रिस्क लेने से घबरा रहे हैं। आप अपनी ही काबिलियत और सूझ-बूझ पर शक कर रहे हैं, जिसके कारण आप तनाव और देरी का सामना कर रहे हैं। यह असहमति का डर आपके अतीत में हुई तजुर्बे के कारण है। भावुक कमजोरी के कारण आप किसी तरह का निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।
शुभ रंग-पीला
शुभ अंक- 11
कन्या (23 अगस्त – 21 सितंबर)
अपनों से असहमति और न सराहे जाने के कारण आप हताश हो बैठे हैं। आपको अपनों को वक्त देने की जरूरत है ताकि आपके रिश्तों में जो तनाव और दूरी बन गई है, उसको आप दूर कर सकें। आपको किसी ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें आपको असहमति और तनाव सहना पड़े मगर ऐसे में आप संयम और समझदारी से काम लें।
शुभ रंग-पीला
शुभ अंक-10
तुला (22 सितंबर- 23 अक्टूबर)
आप किसी ऐसे इंसान से जो, आपसे उम्र में बड़ा है, उससे परेशानी का सामना करेंगे। आपके लंबे समय से चलते आ रहे रिलेशनशिप, दोस्ती, सहकर्मी से किसी तरह की असहमति और तनाव की परिस्थिति बन सकती है। किसी भी तरह की इनवेस्टमेंट करने से पहले अपने निर्णय पर जरूर सोचें।
शुभ रंग-पीला
शुभ अंक-14
वृश्चिक (24 अक्टूबर – 22 नवंबर)
आपका कोई अपना या आपके कार्यस्थल पर आपको कोई नीचा दिखाने की कोशिश में है। आपको किसी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए आप बिल्कुल तैयार नहीं हैं। किसी तरह की बहस और लड़ाई से बचें, यह आपके हित में होगा।
शुभ रंग-लाल
शुभ अंक-11
धनु- (22 नवंबर- 21 दिसंबर)
अचानक ही आपको कोई खुशखबरी मिलेगी और आपके कार्य में सुधार होगा। किसी बहुत शक्तिशाली इंसान का सहयोग मिलने की उम्मीद है। आपका करियर एक नए दिशा की तरफ उन्नति करेगा। अगर आप बैंक से किसी तरह के लोन की उम्मीद रखते हैं तो आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी।
शुभ रंग-पीला
शुभ अंक-6
मकर (22 दिसंबर-19 जनवरी)
आपकी वर्तमान स्थिति में न सुधार होने के कारण आप बहुत ही कठिनाई से गुजर रहे हैं। आपकी परिस्थिति ने आपको पस्त कर दिया है और चाहकर भी आप अपनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। आप अपने को ही दोषी समझते हैं, जिससे आप अवसाद से ग्रस्त होते जा रहे हैं।
शुभ रंग-हरा, पीला
अंक-5
कुंभ (20 जनवरी- 18 फरवरी)
आपके शुरू किए गए प्रोजेक्ट और कार्य आपके लिए अत्यंत लाभदायक साबित होंगे। आप जल्द ही शादी करने का निर्णय लेंगे। धन संपत्ति में सुधार होगा। अपनी सोच को सकारात्मक रखते हुए हालात में हो रहे छोटे-छोटे सुधार के लिए ईश्वर का धन्यवाद करें।
शुभ रंग-पीला
शुभ अंक-13
मीन (19 फरवरी - 20 मार्च)
यह समय धैर्य रखने के लिए प्रेरित कर रहा है। स्थिति में स्पष्टता न होने के कारण किसी तरह का भी निर्णय न लें। अगर आप अपने रिलेशनशिप में किसी तरह का तनाव महसूस कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि अस्पष्टता के बादल छंट जाने तक का इंतजार करें और किसी तरह का निर्णय न लें।
शुभ रंग- सफेद
काला, शुभ अंक-20
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App