Weekly Horoscope 27 October To 2 November 2019 : साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2019, दिवाली से बदल जाएगी इन तीन की किस्मत

Weekly Horoscope 27 October To 2 November 2019 (साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2019) इस सप्ताह की शुरुआत 27 अक्टूबर को दीपों के त्योहार दिवाली (Diwali) से हो रही है। इसके अगले दिन 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा (Goverdhan Puja),29 अक्टूबर को भाई दूज (Bhai Dooj) 31 अक्टूबर को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) 1 नवंबर को सौभाग्य पंचमी ( Sobhgye Panchmi) और 2 नवंबर को छठ (Chhath Puja) पूजा जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, यह सभी त्योहार कार्तिर मास के महत्वपूर्ण त्योहार माना जाते हैं, इन सभी त्योहारों के अलावा आपकी राशि का हाल क्या रहेगा तो आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल;

Update: 2019-10-26 12:26 GMT

Weekly Horoscope 27 October 2019 To 2 November 2019 (साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2019) इस सप्ताह चंद्रणा तुला राशि में प्रवेश कर रहा है।इसके अलावा इस हफ्ते में अभिजित मुहूर्त, अमृत काल मुहूर्त, विजय मुहूर्त और बड़े ही खास त्योहार भी पड़ रहे हैं। जिसकी वजह से यह सप्ताह काफी खास है लेकिन इसके अलावा राहुकाल, गोर्धिल मुहूर्त जैसे अनिष्कारी योग भी बन रहे हैं। इसलिए अशुभ फल से बचने के लिए जानिये अपना साप्ताहिक राशिफल...

टिप्स ऑफ दी वीक (Tips Of The Week)

बाहर के दीपक का प्रकाश कितना सुंदर लगता है, लेकिन वो दीपक हमारे अंतस के अंधेरे को नहीं मिटा सकता। अगर हमारे भीतर ध्यान की रोशनी हो तो संपूर्ण जीवन दिवाली हो जाए। इस दिवाली अपने आपसे एक वादा करें कि आप नित्य ध्यान करके अपने अंतस में जन्मों से व्याप्त अंधेरे को मिटाते हुए अंत:जागरण का दीपक जलाएंगे।


मेष : 21 मार्च – 19 अप्रैल

इस समय आप जिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, वो आपको विश्वास रखने के लिए प्रेरित कर रही हैं। ऐसे में आप आने वाली खुशहाली को लेकर विश्वास रखकर एक सकारात्मक विचार को लेकर आगे बढ़ें। निश्चिंत होकर अपने सारे संदेह को एक तरफ रखकर पूरे विश्वास के साथ आगे कदम बढ़ाएं।

शुभ रंग : नीला

शुभ अंक : 13


वृष : 20 अप्रैल – 20 मई

वर्तमान परिस्थिति में आप एक ऐसे बच्चे की तरह आगे बढ़ें, जिसमें मासूमियत के साथ-साथ जीवन का अनुभव भी हो। आप एक ऐसे अनुभव से गुजर रहे हैं, जिसमें जिंदगी के बदलते हुए मौसम को बाखूबी देख सकते हैं। आपको इस बात का ज्ञान और अनुभव है कि आपके हाथ में सिर्फ कोशिश करना है, लेकिन इसका मनचाहा परिणाम हासिल करना नहीं।

शुभ रंग : सफेद

शुभ अंक : 19

मिथुन : 21 मई - 20 जून

आप अपने भविष्य को खुद रचने के काबिल हैं, आप खुद अपने रचयिता हैं। इस बात को महसूस करें कि आपके भीतर एक ऐसे ईश्वर का वास है, जो आपकी इच्छाओं को पूर्ण करने में सक्षम है। ऐसे में आपको अपनी जिम्मेदारी खुद उठानी होगी क्योंकि तभी आपकी सोच पूर्ण हो सकती है।

शुभ रंग : संतरी, पीला

शुभ अंक : 1


कर्क : 21 जून – 22 जुलाई

आने वाले 9 दिनों से लेकर 9 सप्ताह के भीतर आपको अत्यंत दुख, दुविधा और हताशा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। अपने आप को दूसरों से अलग न करें। किसी भी परिस्थिति में अपने परिजनों को संपर्क करने से बिल्कुल भी न झिझकें।

शुभ रंग : लाल

शुभ अंक : 9


सिंह : 23 जुलाई – 22 अगस्त

इस वक्त आपकी परिस्थिति आपके लिए आईने की तरह है। अगर आप किसी तनाव की स्थिति का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में बगैर परेशान हुए अपने भीतर चल रहे तनाव की तरफ देखें। हमारे बाहर की स्थितियां और परिणाम हमारे भीतर की स्थितियों से प्रभावित होता है। अपने अंतस को तनावमुक्त बनाने का प्रयास करें।

शुभ रंग : काला, सफेद

शुभ अंक : 7


कन्या : 23 अगस्त - 21 सितंबर

आने वाले 2 सप्ताह से लेकर 3 महीनों के बीच में आपकी दोस्ती किसी मनचाहे इंसान के साथ होगी। बिजनेस या किसी प्रोजेक्ट को लेकर आप किसी के साथ पार्टनरशिप करने की सोचेंगे। यह पार्टनरशिप एक ऐसी टीम की तरह सामने आएगी, जो एक-दूसरे को पूरा सहयोग देगी और सफलता की तरफ कदम बढ़ाएगी।

शुभ रंग : पीला संतरी

शुभ अंक : 2


तुला : 22 सितंबर – 23 अक्टूबर

यह समय आपके संपूर्ण ध्यान की मांग करता है। आपकी जरा-सी चूक आपको भारी पड़ सकती है जबकि आपका पूरा ध्यान आपको सफलता की ओर लेकर जा सकता है। यह समय एक ऐसी चुनौती लेकर आया है, जहां यह आपके हित में होगा कि आप बिल्कुल ही अपने लक्ष्य से हटकर किसी चीज के बारे में न सोचें।

शुभ रंग : हरा, लाल

शुभ अंक : 5


वृश्चिक : 24 अक्टूबर - 21 नवंबर

आने वाले 7 दिनों से लेकर 7 सप्ताह के दौरान आप गहरे तनाव और संघर्ष से गुजर सकते हैं। आपको हर कदम फूंक-फूंक कर रखने की जरूरत है। आपका अपना ही दिमाग, सोच आप पर हावी हो रही है और आपको परेशान कर रही है। ऐसे में हितकर होगा कि शांति से काम लें।

शुभ रंग : लाल, सफेद, काला

शुभ अंक : 7


धनु : 22 नवंबर से 21 दिसंबर

क्या आप अपनों के साथ प्रेम बांटने से घबराते हैं, क्या आप अपनों के साथ वक्त भी नहीं गुजारते और ऐसे में आप अपनों से ही शिकायत और नराजगी जाहिर करते हैं? ऐसा व्यवहार आपके लिए अनुचित है। अपने भीतर के प्रेम को अपनों के साथ बांटे ताकि यह खजाना और बढ़े।

शुभ रंग : नीला

शुभ अंक : 4


मकर : 22 दिसंबर से 19 जनवरी

आने वाले 9 दिनों से लेकर 9 सप्ताह तक आप अत्यंत गहरे अकेलेपन को अनुभव करेंगे। लेकिन ऐसे में घबराएं नहीं। आप अपने रिश्तों से परेशान होकर अकेले रहने की सोचेंगे। लेकिन संयम बरतें क्योंकि इस गहरे अंधेरे के बाद एक रोशनी की किरण आने को है, जो आपको उचित मार्ग दिखाएगी।

शुभ रंग : लाल, बैंगनी

शुभ अंक : 9


कुंभ : 20 जनवरी – 18 फरवरी

आने वाले 7 दिनों से लेकर 7 सप्ताह के बीच आपको एक ऐसी आजादी महसूस होगी, जिसका इंतजार आपको लंबे समय से रहा है। आप जिस परिस्थिति से आजाद होने की सोच रहे हैं, उसका निवारण और किसी के पास नहीं बल्कि आपकी अपनी सोच में है। इसलिए बेहतर है कि अपने भीतर की नकारात्मक सोच से बाहर आएं।

शुभ रंग : नीला, सफेद

शुभ अंक : 7


मीन : 19 फरवरी – 20 मार्च

आप जिस कार्य को लेकर लंबे समय से इतनी मेहनत के साथ जुटे हैं, इस कार्य के संपन्न होने के लिए सृष्टि आपकी मदद करेगी। आपके भीतर इस वक्त ऐसी ऊर्जा का वास है, जिसके रहते आप अपनी सोच को एक नई दिशा दे सकते हैं। जल्द ही नई नौकरी या उन्नति मिलने के आसार हैं।

शुभ रंग : नीला

शुभ अंक : 13

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News