जर्जर हालात में लालकिले की बावड़ी, आज अपनी पहचान के लिए झांक रही है आयना
इन दिनों लाल किला के अंदर बावड़ी की हालत ठीक नहीं है। कहीं दीवारों में दरारें तो कहीं छतों में छेद।;
सुधार की संभावना
बावड़ी की हालत में जल्द ही सुधार करने पर विचार किया जा रहा है। कन्जरवेशन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहले कुएं के पानी को डिसिल्टिंग किया जाएगा, फिर कुएं के ऊपर जाली लगाने की योजना है जिससे यहां किसी प्रकार की अनहोनी न हो। अभी इस योजना पर काम चल रहा है।