बाबा राम रहीम पर भड़का बॉलीवुड, सितारों ने की कानून की जय जयकार
दुष्कर्म के आरोपी बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने पर बॉलीवुड ने भी अपना पक्ष रखा है।;
बॉलीवुड सितारों ने तील तलाक के बाद अब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए जाए जाने पर पक्ष रखा है। बाबा राम रहीम के समर्थक इस वक्त चारों तरफ दंगा फैला रहे हैं।
दुष्कर्म के आरोपी बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने पर बॉ़लीवुड ने भी अपना पक्ष रखा है।
यह भी पढ़ें- बाबा राम रहीम ने इस अभिनेता को भिजवा दिया था जेल
दो साध्वी महिलाओं से साथ बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत को दोषी करार दिया है। ढोंगी बाबा की सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा इसके साथ ही बॉलीवुड सितारों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने न्यायपालिका का आभार जताया है, उन्होंने ट्वीट किया कि न्यायलय का धन्यवाद लोकतंत्र अभी भी जिंदा है।
Thanks to our judiciary democracy lives on. #Pride.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 25, 2017
इस फैसले के आते ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यह खबर आग की तरह फैल गई। राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक सब लोगों ने इस फैसले को लेकर अपनी राय दी। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने न्यायपालिका के इस फैसले का स्वागत किया है तो एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने भी ट्विटर पर कमेंट किया है।
वीर दास ने डेरा सच्चा सौदा को सजा सुनाए जाने की खुशी मनाई।
Dera Sacha Sentence!
— Vir Das (@thevirdas) August 25, 2017
एक्टर कमाल आर. खान ने ट्वीट किया हैः मैं हाई कोर्ट जज को सैल्यूट करता हूं जो #RamRahimSingh मामले में बीजेपी के प्रेशर में नहीं आया। न्यायपालिका ने एक बार फिर सिद्ध किया कि कानून से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
पेज-3 जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं संध्या मृदुल ने ट्वीट किया हैः येस, कानून व्यवस्था की फिर जय हो। उन्होंने इस हफ्ते हमारे भरोसे को कायम रखा है #TripleTalaaq #RamRahim #Privacy जैसे फैसलों पर जनता के पक्ष में फैसले आए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App