Abram Khan Video: अबराम खान ने दिया पापा शाहरुख खान का Signature Pose, लोगों को आई DDLJ की याद

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम खान (AbRam khan) बेहद क्यूट है। हाल ही में अबराम खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने पिता शाहरुख का सिग्नेचर ओपन-आर्म पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।;

Update: 2023-12-16 04:48 GMT

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम खान (AbRam khan) बेहद क्यूट है। हाल ही में अबराम खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने पिता शाहरुख का सिग्नेचर ओपन-आर्म पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। अबराम खान के पोज को देखने के बाद लोगों को शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की याद आ गई। 

दरअसल, अबराम खान का यह वीडियो उनकी परफॉर्मेंस के दौरान का है। हाल ही में अबराम ने मुंबई में अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में हिस्ला लिया था। वह एक प्ले करते हुए नजर आएं।  उन्होंने न केवल अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि प्ले के दौरान शाहरुख का सिग्नेचर ओपन-आर्म पोज भी दिया। जिसके बाद से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।  वीडियो में आप देख सकते हैं कि अबराम खान मंच पहुंचते हैं और अंग्रेजी में कुछ पंक्तियां बोलते हैं। इसके बाद अंत में वह अपने साथियों से गले मिलने के लिए कहते हैं। वो कहते हैं मुझे गले लगाओ, मुझे गले लगाना पसंद है। इस दौरान वह शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज देते हैं और बैकग्राउंड में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) की धुन भी बजती है। 


वहीं अपने बेटे के प्ले को देखने के लिए शाहरुख खान और गौरी खान भी पहुंचे थे। बहन सुहाना खान ने भी अपने भाई को चीयर किया। जैसे ही अबराम के मंच पर आएं तो परिवार के सभी लोगों के चेहरे पर स्माइल थी। शाहरुख ने अपने बेटे के लिए तालियां भी बजाई। वहीं सुहाना खान ने इस पल को अपने फोन में भी रिकॉर्ड किया। 


स्कूल इवेंट के लिए शाहरुख खान क्लीन शेव में नजर आएं। वहीं उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट के साथ सफेद शर्ट पहनी थी। वह सुहाना खान के बगल में बैठे थे। इंडियन लुक में सुहाना काफी खूबसूरत लग रही थीं। गौरी खान भी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। शुक्रवार रात के शो के बाद शाहरुख और गौरी को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय देखा गया। वहीं कुछ देर बाद सुहाना को अपनी दादी सविता छिब्बर के साथ बाहर निकलते देखा गया। वह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।


ये भी पढें- Shreyas Talpade Heart Attack : श्रेयस तलपड़े की पत्नी ने बताया अब कैसी है एक्टर की हालत

Tags:    

Similar News