एक्टर Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक, इस फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को गुरुवार की शाम अचानक हार्टअटैक आ गया। जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। खबरों की मानें तो मुंबई के अंधेरी इलाके के बेलेव्यू अस्पताल (Bellevue Hospital) में एक्टर की एंजियोप्लास्टी (Shreyas Talpade angioplasty) की गई।;

Update: 2023-12-15 03:06 GMT

Shreyas Talpade suffers heart attack : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को गुरुवार की शाम अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। खबरों की मानें तो मुंबई के अंधेरी इलाके के बेलेव्यू अस्पताल (Bellevue Hospital) में एक्टर की एंजियोप्लास्टी (Shreyas Talpade angioplasty) की गई। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वह ठीक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े गुरुवार की शाम 'वेलकम टू जंगल' शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बाद अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे एक्टर की एंजियोप्लास्टी की गई। यह सर्जरी सफल रही और एक्टर बिल्कुल ठीक है। कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं एक्टर के फैंस उनके जल्द ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।  दरअसल, 'वेलकम टू जंगल' फेमस 'वेलकम' फ्रेंचाइजी के निर्माता फिल्म की तीसरी किस्त है। फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता और अरशद वारसी जैसे कई एक्टर  नजर आएंगे। श्रेयस तलपड़े भी इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। कहा जा रहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने और कुछ दिन आराम करने के बाद वह फिर से शूटिंग पर लौटेंगे।  

कंगना की 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े

बता दें कि 47 साल के एक्टर श्रेयस तलपड़े हिंदी और मराठी सिनेमा के लिए जाना जाता है। वह साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'इकबाल' में दिव्यांग एथलीट का किरदार निभाकर फेमस हुए थे। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी थे। इकबाल के साथ अपनी सफलता से पहले श्रेयस तलपड़े ने मराठी टीवी शो और नाटकों से लोकप्रियता हासिल की है। वह बॉक्स-ऑफिस पर कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें 'ओम शांति ओम', 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'हाउसफुल 2' जैसे कई फिल्में शामिल है। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेयस तलपड़े जल्द ही कंगना रनौत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे। 


ये भी पढ़ें- इस तारीख को Netflix पर रिलीज होगी Ranbir Kapoor की फिल्म Animal

Tags:    

Similar News