महाराष्ट्र में 'नंगा नाच करने' के बयान पर फंसी उर्फी जावेद, BJP नेता की शिकायत पर पुलिस ने किया तलब
एक्ट्रेस उर्फी जावेद को लेकर जानकारी सामने आई है कि उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी पर नंगा नाच करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। पढ़िय पूरा मामला...;
Urfi Javed: अपनी फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) बॉलीवुड के गलियारों में गर्मी बढ़ाने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का पंगा महाराष्ट में बीजेपी की महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ के साथ चल रहा है। हाल में, उर्फी जावेद पर सावर्जनिक स्थान पर नंगा नाच करने का आरोप लगाते हुए चित्रा वाघ ने शिकायत दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं, चित्रा वाघ ने उर्फी को लेकर कहा था कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में ऐसा नंगा नाच बिल्कुल भी नहीं चलने वाला है।' हालांकि उर्फी भी इतनी जल्दी हार मानने वाली अभिनेत्रियों में से नहीं है। पैपराजी के सामने उन्होंने कह डाला था कि मेरा नंगा नाच यूं ही जारी रहेगा। विवाद का सिलसिला यहां तक भी नहीं थमा। बीजेपी नेता ने यह भी कहा था कि 'उर्फी जावेद जहां भी दिख गई, वहां उसका थोबड़ा फोड़ेंगी।'
उर्फी जावेद को पुलिस ने पूछताछ के लिए किया तलब
उर्फी जावेद ने भी पूरे मामले में महिला आयोग का दरवाजा खटका दिया है। उर्फी का कहना है कि उन्हें यूं सार्वजनिक जगह पर मारपीट करने की धमकी देने से उन्हें मॉब लिंचिंग का खतरा महसूस हो रहा है। अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि उर्फी जावेद को पुलिस ने चित्रा वाघ की शिकायत के बाद पूछताछ के लिेए बुलाया है। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
उर्फी जावेद ने भी करवाई शिकायत दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद ने शुक्रवार को महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से भी मुलकात की थी। इस दौरान की उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि उर्फी अपने वकीलों के साथ महिला आयोग के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। खैर, मामले में क्या बड़ा मोड़ आता है यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।