आमिर खान और किरण राव के तलाक के बाद, वायरल हो रहा बेटी इरा का ये पोस्ट, देंखे क्या है खास बात
इरा खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी है और इसलिए ही फिल्मों में न होने के बावजूद वह काफी सुर्खियों में रहती हैं। इरा एक फूड ब्लॉगर हैं वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फूड रिलेटेड पोस्ट करती रहती है। हाल ही में इरा ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में वह एक फूड रिव्यू करती दिख रही हैं।;
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) का हाल ही में तलाक हुआ है। दोनो का ये तलाक आपसी समझौते के साथ हुआ था। तलाक के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके अलग होने की वजह पर बहस छिड़ गयी थी। इसके साथ ही आमिर के फैंस उनके इस फैसले से काफी दुखी थे। जिसके बाद आमिर और किरण को इस मामले पर साथ में एक स्टेटमेंट जारी करना पड़ा था। वहीं इरा खान (Ira Khan) ने अपने पिता आमिर के तलाक के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है।
इरा बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी है और इसलिए ही फिल्मों में न होने के बावजूद वह काफी सुर्खियों में रहती हैं। इरा एक फूड ब्लॉगर हैं वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फूड रिलेटेड पोस्ट करती रहती है। हाल ही में इरा ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में वह एक फूड रिव्यू करती दिख रही हैं। दरअसल इरा ने बर्न बास्क चीज़केक के मजे लेते हुए एक वीडियो पोस्ट की है। उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा है, 'बर्न बास्क चीज़केक - डेनियल पेटिसिएर..ज़ोमैटो की फोटो वाकई में बेहद खूबसूरत है। और सेंटर, फोटो को देखकर हुई आपकी फैंटेसी को पूरी तरह से फुलफिल कर देता है। यह आपके मुंह में पिघल जाता है। ज्यादा मीठा नहीं। बाहर हालांकि एग यॉल्क है। बहुत स्पष्ट रूप से एग यॉल्क। तो मैं सिर्फ सेंटर खा रही हूं।' इरा ने इससे पहले भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने तिरामिसू ट्राई (Tiramisu) किया था।
आपको बता दें कि शनिवार को ही इरा के पिता आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी। दोनो ने अपने तलाक की घोषणा एक संयुक्त बयान जारी करते हुए की थी। इसके बाद रविवार को फिर से वह एकसाथ आए और अपने तलाक पर कई बातें स्पष्ट कीं। वहीं इरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी हैं। आमिर का रीना दत्ता से तलाक साल 2002 में हुआ था। जिसके बाद एक्टर ने किरण राव के साथ दूसरी शादी की थी।