मालदीव में आराध्या ने अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ सनग्लासेस में कराया फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव (Maldives) गईं हुईं थी। वहीं से एक्ट्रेस, उनके पति और बेटी की फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में तीनों सनग्लासेस लगाए नजर आ रहे हैं।;

Update: 2021-11-18 06:04 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव (Maldives) गईं हुईं थी। वहीं पर एक्ट्रेस ने अभिषेक के साथ अपनी बेटी का 10वां जन्मदिन मनाया है। ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट से आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थी। तो अब एक्ट्रेस, उनके पति और बेटी की नई फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में तीनों सनग्लासेस लगाए नजर आ रहे हैं।

ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या की ये फोटोज एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंक विला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इन फोटोज में तीनों सनग्लासेस लगाए सेल्फी के लिए पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में बच्चन फैमिली के साथ उनका कोई एक फैन भी नजर आ रहा है, जिसने ये फोटोज क्लिक की हैं।

बता दें कि ऐश्वर्या, पति अभिषेक और आराध्या के साथ कल यानी कि बुधवार की रात को मालदीव से भारत वापस लौट आईं हैं। उन्हें कल रात एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस को मीडिया की लाइमलाइट के बीच आराध्या का हाथ पकड़े एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। वीडियो में एयरपोर्ट पर जहां ऐश्वर्या और आराध्या आगे- आगे चल रहीं थी, वहीं अभिषेक इन दोनों के पीछे चलते हुए नजर आ रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस लास्ट टाइम फिल्म 'फन्‍ने खान' (Fanney Khan) में नजर आईं थी, जिसके बाद अब ऐश्वर्या राय को बहुत जल्द फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan: I) में देखा जाएगा। वहीं अभिषेक बच्चन के पास इस समय 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas), दसवीं (Dasvi) और बच्चन सिंह (Bachchan Singh) जैसी कई फिल्में हैं।

Tags:    

Similar News