CuttPutlli Movie: अक्षय कुमार सीरियल किलर की कर रहे तलाश, थ्रील सस्पेंस से भरी है 'कठपुतली' फिल्म

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बाकी एक्टर की तुलना में ज्यादा फिल्में कम समय में करने के लिए जाने जाते हैं। इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है। हालांकि उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस (box office) पर कोई बड़ा धमाल नहीं मचा पाई।;

Update: 2022-08-20 13:39 GMT

Akshay Kumar CuttPutlli Movie: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बाकी एक्टर की तुलना में ज्यादा फिल्में कम समय में करने के लिए जाने जाते हैं। इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है। हालांकि उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस (box office) पर कोई बड़ा धमाल नहीं मचा पाई। अब अक्षय की एक और अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय को ऐसे ही फिल्म इंडस्ट्री का खिलाड़ी कुमार नहीं कहा जाता है वह दो फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन ना करने के बीच नई मूवी के साथ हाजिर हो गए हैं।

कठपुतली फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की कठपुतली (CuttPutlli) फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अभिनेता इस फिल्म में एक सीरियल किलर की तलाश में लगे हुए है। कठपुतली फिल्म कसौली के एक पुलिस अफसर पर अधारित है जो एक खतरनाक और बेरहम सीरियल किलर को ढूंढ रहा है। इस ट्रेलर में अक्षय कुमार को शहर में हो रही हत्याओं की गुथी को सुलझाते हुए देखा जा सकता है। इस फिल्म को सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

Full View

अक्षय की फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

कठपुतली फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसमे अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता और चंद्रचुर सिंह भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म को फिलहाल पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। दरअसल अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों को पूरा करती फिलहाल तक नजर नहीं आ रही है।

Tags:    

Similar News