Chandni फिल्म को 33 साल हुए पूरे, Anil Kapoor बोले- यश जी की फिल्म ठुकराने का मुझे आज भी मलाल...

अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर साथ में नजर आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्मों से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताया। ट्विटर पर अनुपम ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि आज यश चौपड़ा (Yash Chopra) के निर्देशन में बनी चांदनी (Chandni) को 33 साल पूरे हो गए हैं।;

Update: 2022-09-14 06:30 GMT

Anupam kher and Anil kapoor Video: बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर साथ में नजर आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्मों से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताया। ट्विटर पर अनुपम ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि आज यश चोपड़ा (Yash Chopra) के निर्देशन में बनी फिल्म चांदनी (Chandni) को 33 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अनिक कपूर ने आज चांदनी मूवी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

अनुपम खेर के साथ अनिल कपूर मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर गए। इस दौरान दोनों यश चोपड़ा के घर के बाहर खड़े होकर फिल्म से जुड़े कुछ किस्सो पर बात करने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर, अनिल कपूर से पूछत है कि 'कपूर साहब हम कहां खड़े हैं.. इसके जवाब में अनिल कहते है कि यश जी के घर के बाहर।'

अनुपम खेर ने यश चोपड़ा को किया याद

बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर को याद करते हुए अनुपम खेर कहते है कि 'जब मैं एक स्ट्रगलिंग एक्टर था तो यश जी का घर वो पहली जगह थी, जहां मैं आया था। एक बार यश जी मेरा प्ले देखने आए थे और उन्होंने कहा था कि एक दिन तेरे साथ जरूर कुछ अच्छा होगा।' अनुपम ने कहा,  कि 'आज हम यहां से जा रहे थे तो सोचा कि यश जी के यहां माथा टेक लें।' वहीं दोनों ने कहा हमारी जिंदगी में योगदान देने के लिए आपका धन्यवाद। अनुपम खेर ने इस पूरे वाकय की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।

अनिल कपूर को चांदनी फिल्म ना करने का मलाल

अनिल कपूर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे आज भी इस बात का मलाल है कि चांदनी फिल्म को मैने ठुकराया। चांदनी को आज 33 साल पूरे हो चुके हैं। हम आज भी यश जी, श्रीदेवी जी, यश जी और विनोद जी को काफी मिस करते हैं।

अनिल कपूर का ट्वीट

Tags:    

Similar News