Rabindranath Tagore के लुक में नजर आए बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, फैंस बोले- आप बिल्कुल उनके जैसे
अनुपम खेर अपनी 538वीं फिल्म में कवि, दार्शनिक और निबंधकार, रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की है।;
Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुलासा किया है कि वह अपनी 538वीं फिल्म में कवि, दार्शनिक और निबंधकार, रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस एक्टर से कह रहे हैं कि आप बिल्कुल रवींद्रनाथ टैगोर की तरह ही लग रहे हैं।
अनुपम खेर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि रवींद्रनाथ टैगोर मेरा 538वां प्रोजेक्ट होगा। सही समय आने पर इसके बारे में बताऊंगा। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का मौका मिला है। जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा।
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर ने वैसी ही पोशाक पहनी है, जैसी रवींद्रनाथ टैगोर पहना करते थे। उन्होंने सफेद बाल और लंबी दाढ़ी भी रखी हुई है। इसके साथ ही वह बेहद गंभीर लुक देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में रवीन्द्रनाथ टैगोर का प्रसिद्ध गीत बज रहा है।
कौन थे रवींद्रनाथ टैगोर (Who was Rabindranath Tagore?)
आपको बता दें कि रवींद्रनाथ टैगोर पहले ऐसे भारतीय थे, जिन्होंने साल 1913 में साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीता था। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के लिए राष्ट्रगान लिखे और कई गीत भी लिखे। रवींद्रनाथ को गुरुदेव, कबिगुरु और बिस्वाकाबी समेत कई नामों से जाना जाता है। आमतौर पर उन्हें 'बंगाल का बार्ड' (the Bard of Bengal) कहा जाता है।
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्में (Anupam kher upcoming films)
अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म मेकर अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino) में नजर आएंगे। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अनुपम द वैक्सीन वॉर और इमरजेंसी में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें - मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- 'भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें'