Anushka Sharma: एक साल में एक ही फिल्म करेंगी अनुष्का शर्मा, जानें पीछे की वजह
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों पहले की तुलना में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम सक्रिय हैं। इस बीच उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।;
Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। बी टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) से शादी करने के बाद से ही एक्ट्रेस कम फिल्मों में नजर आ रही हैं। कहना लाजमी होगा कि उनकी साल में एक ही फिल्म मुश्किल से आती है। अब अनुष्का ने खुद एक इवेंट में कम फिल्में करने की वजह का खुलासा किया है।
रब ने बना दी जोड़ी (Rab Ne Bana Di Jodi) फिल्म से अनुष्का शर्मा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। डेब्यू फिल्म में ही उनकी एक्टिंग को लोगों ने बेहद पसंद किया था। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक शानदार फिल्मों में रोल मिला। एक्ट्रेस अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। सलमान खान (Salman Khan) के साथ सुल्तान मूवी में उनके देसी अंदाज ने भी फैंस को इंप्रेस किया था। अब अनुष्का को पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोग्राफी फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) में देखा जाएगा। इस फिल्म को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस बीच अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्मों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: डेटिंग के दौरान विराट कोहली की इस बात पर फिदा थीं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
साल में एक ही फिल्म करेंगी अनुष्का
अनुष्का शर्मा का कहना है कि अब वो साल में एक ही फिल्म करेंगी, क्योंकि फिलहाल एक्ट्रेस अपना पूरा फोकस फैमिली पर कर रही हैं। खासकर एक्ट्रेस अपनी बेटी वामिका (Vamika) के साथ ज्यादा समय स्पेंड करना चाहती हैं। बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान अनुष्का ने कहा कि मुझे पता है कि मेरी बेटी को इस वक्त मेरी काफी जरूरत है। वैसे तो विराट भी बेस्ट पिता हैं, लेकिन वह जिस उम्र में हैं उसे सबसे ज्यादा मेरी आवश्यकता है। हम इस चीज को समझते हैं। इसलिए मैंने यह कदम उठाया है।
अनुष्का शर्मा को एक्टिंग बेहद पसंद
अनुष्का शर्मा ने आगे कहा कि मुझे एक्टिंग बेहद पसंद हैं, लेकिन में अब उतनी फिल्में नहीं करना चाहती हूं, जितनी पहले करती थी। अब मैं साल में बस एक फिल्म करना चाहती हूं और एक्टिंग के फेज का लुफ्त उठाना पसंद करूंगी। अनुष्का का यह भी कहना है कि वह अपने एक्टिंग करियर के साथ ही परिवार को भी समय देना चाहती हैं। इसी वजह से मैं अपनी जिंदगी को वैसे ही बैलेंस करना चाहती हूं जैसी मैं हूं।