अनुष्का ने स्पेशल अंदाज में न्यू ईयर का किया वेलकम, कहा- 2021 में मिली सबसे बड़ी खुशी
नए साल के स्वागत में पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है। सभी ने अलग अलग अंदाज में धूमधाम से नए साल को वेलकम किया। वहीं खास मौके को और स्पेशल बनाने में बॉलीवुड स्टार्स कभी पीछे नहीं रहते हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ फैंस को हैप्पी न्यू ईयर (New Year 2022) विश किया है।;
नए साल के स्वागत में पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है। सभी ने अलग अलग अंदाज में धूमधाम से नए साल का वेलकम किया। हर साल मिड नाईट 12 बजे से लोग पटाखे और आतिशबाजी के साथ न्यू ईयर (Happy New Year 2022) मनाने लगते हैं। वहीं इस खास मौके को और स्पेशल बनाने में बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) कभी पीछे नहीं रहते हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया है।
कैप्शन में लिखा यह खास मैसेज
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है जिसमें अनुष्का और विराट केक के सामने खड़े हैं जिस पर हैप्पी न्यू ईयर 2022 लिखा हुआ है। अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "यह साल जिसमें हमें सबसे बड़ी खुशी मिली, जिसे मैंने जाना है। इसलिए, पूरे दिल से आभार 2021, धन्यवाद।"
जल्द तीन फिल्मों के साथ धमाकेदार एंट्री करेंगी अनुष्का
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। अनुष्का भी इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में ही विराट कोहली के साथ हैं और वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं । वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही तीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक जहां दो फिल्म थिएटर में रिलीज होगी वहीं एक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉम पर देखने को मिलेगी। बता दें कि बेटी वामिका (Vamika) के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से लंबे समय के लिए ब्रेक लिया है। वह आखिरी बार साल 2018 में शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आईं थीं।