Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने विकास की मर्दानगी पर खड़े किए सवाल, आगबबूले हुए बाकी घरवाले

बिग बॉस 16 के घर में सबसे ज्यादा झगड़े करने वाली अर्चना गौतम का नया पंगा विकास के साथ हो गया है। इस बार तो दोनों की बहसबाजी ने मर्यादा की हदें तक पार कर दी। आइए आपको बताते हैं कि किस बात पर बीबी हाउस में बखेड़ा खड़ा हो गया है।;

Update: 2022-12-28 05:18 GMT

Bigg Boss 16: कलर्स टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) टीआरपी की लिस्ट में लगातार आगे चल रहा है। दर्शक भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते रहते हैं। बीबी हाउस में अक्सर सदस्यों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा शुरू होकर बड़ी लड़ाई का रूप ले लेता है। हमेशा सभी से लड़ने वाली अर्चना गौतम (Archana Gautam) का पंगा एक बार फिर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मानकतला (Vikas Manaktala) के साथ हो गया। इस बार तो अर्चना ने बोलने में तमाम हदे ही पार कर दी है। आइए आपको बता दें कि अर्चना ने ऐसा क्या कह दिया जो शालीन भनोट भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए।

विकास से भिड़ीं अर्चना गौतम

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड (upcoming episode) के प्रोमो में देखा जा सकता है कि अर्चना का झगड़ा विकास के साथ शुरू हो जाता है। किचन में अर्चना खाना बना रही होती है। इसी दौरान विकास भी बरतन साफ कर रहे थे। अचानक अर्चना ने कहा, 'कुत्ते की तरह मत भौक।' इसके बाद विकास का पारा हाई हो गया और उन्होंने कह डाला कि 'अपने बाप को बोलना ऐसा।' अर्चना ने जवाब में बोला- 'तू तो बाप भी नहीं बन सकता है। मुझे कमजोर समझ रखा है क्या। तेरे जैसो को उठाकर पटक देती हूं।' इतना सुनने के बाद विकास भी अर्चना के मुंह के पास जाकर उसे उकसाने का काम करते हैं।

शालीन भनोट का पार हुआ हाई

रियलिटी शो के एक अन्य प्रोमो में प्रियंका को कहते हुए सुना गया कि 'साजिद सर ये लड़की लोगों को गंदी बाते कहती है।' प्रियंका भी अर्चना-विकास के झगड़े में कूद पड़ती है। मगर अचानक शालीन भनोट (Shalin Bhanot) रोने लग जाते हैं और कैमरे के सामने जाकर बिग बॉस से खुद को कंफेशन रूम में बुलाने की बात कहने लगते हैं। गार्डन एरिया में साजिद के गले लगकर शालीन को कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मैं इतनी ज्यादा बेइज्जती नहीं सुन सकता हूं। मुझे ऐसे लोगों के बीच में नहीं रहना है।' हालांकि, अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट का बखेड़ा करने के पीछे की वजह पता चल पाएगी। 


Tags:    

Similar News