एक्ट्रेस बनने से पहले डॉक्टर बनना चाहती थी आशा पारेख, इस हादसे ने...
लेजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने इंडियाज बेस्ट डांसर 2 में खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक डॉक्टर बनना चाहती थी। उन्होंने ये भी बताया कि वह डॉक्टर क्यों नहीं बन पाई। यह एपिसोड इस शनिवार और रविवार रात सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ऑनएयर होगा।;
लेजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने इंडियाज बेस्ट डांसर 2 में खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक डॉक्टर बनना चाहती थी। उन्होंने ये भी बताया कि वह डॉक्टर क्यों नहीं बन पाई। यह एपिसोड इस शनिवार और रविवार रात सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा। आशा पारेख के साथ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी नजर आएंगे।
दरअसल, जब एक्ट्रेस आशा पारेख को कंटेस्टेंट्स सौम्या के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि वह भी एक डॉक्टर बनना चाहती थी। वह अपने स्कूल के लिए हर दिन सांताक्रूज़ से फ्लोरा फाउंटेन तक जाती थी। उन्होंने कहा कि एक बार स्कूल जाते वक्त उन्होंने एक एक्सीडेंट साइट देखी, जहां फैला खून फैला हुआ था। जिससे देखकर एक्ट्रेस को चक्कर आ गए। उसी वक्त उन्हें समझ आया कि वह डॉक्टर तो नहीं बन सकती। लेकिन इसमें कोई हर्ज नहीं, क्योंकि फिल्मों में काम करके जो उन्होंने कमाया। उससे उन्होंने एक हॉस्पिटल खोला और अब वह अपने तरीके से लोगों की मदद कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने सौम्या से कहा कि ''जैसे मैं कर रही हूं तुम भी ऐसा कर सकती हो। तुम भी डांसर बनकर लोगों की हेल्प कर सकती हो। डॉक्टर बनना जरूरी नहीं है, वो बनो जो तुम सचमुच बनना चाहती हो।"