टीवी पर राम-प्रिया बनकर फिर वापसी करेंगे दिशा और नकुल, इस दिन से शुरू होगा शो

Bade Achhe Lagte Hain 3: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' (Bade Achhe Lagte Hain 3) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दिशा और नकुल इस सीजन में एक साथ नजर आएंगे। सीरियल के शुरू होने की डेट भी सामने आ चुकी है।;

Update: 2023-05-21 11:48 GMT

Bade Achhe Lagte Hain 3: टीवी की दुनिया में कुछ सीरियल्स (TV Serials) ऐसे हैं, जिनके अपकमिंग सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। पॉपुलर शोज की लिस्ट में दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) स्टारर बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achhe Lagte Hain) का नाम भी शामिल है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2) को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है। वहीं, सीरियल से जब राम और प्रिया ने अलविदा कहा था, तब से दोनों के फैंस उन्हें शो मे काफी ज्यादा मिस करते थे। हालांकि, अब खुशखबरी सामने आई है कि दोनों इसी सीरियल के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। चलिए आपको बता दें कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' से जुड़े तमाम अपडेट।

बड़े अच्छे लगते हैं 2 में 20 साल का लीप दिखाया गया था। इसके बाद राम और प्रिया की मौत दिखाकर शो को आगे बढ़ा दिया गया था। शो में कई नए कलाकार देखने को मिले। बावजूद इसके दिशा परमार और नकुल मेहता (Disha Parmar and Nakuul Mehta) की गैर मौजूदगी में शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई। अब दर्शकों की डिमांड पर सीरियल का नया सीजन लाया जा रहा है। इसमें नकुल और दिशा दोनों फिर से साथ नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कहानी में भी कुछ नया बदलाव देखने को मिलेगा।

Also Read: Rahul और Disha के घर होगी नन्हे मेहमान की एंट्री, शेयर की तस्वीरें

नए सीज में नजर आएगी प्यारी नोकझोंक

गौर करने की बात है कि नए सीजन में भी दिशा और नकुल के नाम पुराने सीजन वाले ही रहेंगे। यानी फैंस अपकमिंग सीजन में भी दोनों को राम और प्रिया के रोल में देख पाएंगे। हालांकि, किरदार और कहानी जरूर बदल जाएगी। बड़े अच्छे लगते हैं 3 में एक फ्रेश कहानी (Bade Acche Lagte Hain 3 Story) होगी। इसका प्रोमो भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसे देखने के बाद प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। साथ ही स्टार्स ने भी अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर कर दी है।

इस दिन से शुरू होगा सीरियल

प्रोमो वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने शो के शुरू होने की डेट का खुलासा भी कर दिया है। इसमें लिखा गया कि आपने उन्हें याद किया और वो चले आए। आपके प्यार की बदौलत प्रिया और राम वापस आ रहे हैं। बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं के तीसरे सीजन की शुरुआत 25 मई से होगी। दर्शक सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर सीरियल को देख पाएंगे।

Also Read: दिशा परमार की इस सीरियल में होगी वापसी, पिछले सीजन को कहा था अलविदा

दिशा परमान ने की वापसी की पुष्टि

दिशा परमार ने भी एक हालिया इंटरव्यू में शो में वापसी की खबरों को सही बताया है। सीरियल के नए सीजन में नजर आने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी अच्छा महसूस कर रही हैं। उन्हें एक बार फिर लोगों का प्यार जीतने का मौका मिलेगा। 

Tags:    

Similar News